Quotation Gang: इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस सनी लियानी की अपकमिंग फिल्म कोटेशन गैंग रिलीज के लिए तैयार है। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
सनी लियोनी की फिल्म ने बढ़ाया बज (Quotation Gang)
लंबे समय के ब्रेक के बाद एक बार फिर सनी लियोनी अपनी लेटेस्ट फिल्म के साथ धमाल मचाने जा रही हैं। उनकी फिल्म कोटेशन गैंग का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे देख फैंस में इसके ट्रेलर को लेकर बज बन गया है। दिलचस्प बात ये है कि एक्ट्रेस बॉलीवुड के साथ ही साथ दूसरी इंडस्ट्री में भी पैर पसारने की कोशिश कर रही हैं। अब इस कड़ी में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। देखना है कि ट्रेलर और ट्रेलर के बाद फिल्म धमाकेदार साबित होती है या नहीं। फिलहाल टीजर देख तो फैंस के पसीन जरूर छूट गए हैं।
थ्रिलर है फिल्म का टीजर
बात करें फिल्म की तो कोटेशन गैंग एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सनी लियोनी गैंगस्टर के किरदार में हैं। यह गैंगस्टर्स के एक ऐसे ग्रुप की कहानी है, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों हैं। फिल्म में सनी का किरदार काफी हार्ड हिटिंग है। बात करें स्टारकास्ट की फिल्म में जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। उनका लुक देख एक बार को फैंस हैरान ही रह गए। इसके अलावा फिल्म में प्रियामणि, सारा अर्जुन और विकास वारियर भी अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म का लेखन-निर्देशन विवेक के कन्नन ने किया है, जबकि गायत्री सुरेश के साथ मिलकर उन्होंने सह-निर्माण भी किया है। तमिल के अलावा फिल्म का टीजर तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है।
पहले ही एंट्री मार चुकी हैं सनी लियोनी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सनी लियोनी टॉलीवुड में कदम रख रही हैं। वे साल 2014 में स्पेशल गानों के जरिए तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। 2015 में सनी ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी करियर शुरू कर दिया था।