Salaar Day 1 Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘सालार: पार्ट-1 सीजफायर’ लंबे इंतजार के बाद 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही छप्पड़ फाड़ कमाई की है। लंबे समय से बॉक्स ऑफिस (Salaar Day 1 Box Office Collection) पर फ्लॉप चलने वाले प्रभास ने सालार से जबरदस्त कमबैक किया है।
यह भी पढ़ें- भीड़ ने बिगाड़ा Elvish Yadav का ‘सिस्टम’, पिटते-पिटते बचे Bigg Boss OTT विनर
पहले दिन सालार का कमाल (Salaar Day 1 Box Office Collection)
अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने ये साबित कर दिया है कि उनका चार्म अभी भी कायम है। सालार ने एडवांस बुकिंग (Salaar Day 1 Box Office Collection) में जमकर कमाई की थी। वहीं, पहले दिन टिकट खिड़की पर प्रभास की इस फिल्म को लेकर दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी देखने को मिला है। रिलीज होती ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की है। आइए नजर डालते हैं सालार के पहले दिन की कमाई पर…
सालार के आगे चकनाचूर हुआ जवान
सैकनिल्क रिपोर्ट की मानें तो, ‘सालार‘ ने पहले दिन टिकट खिड़की पर 95 करोड़ की शानदार ओपनिंग है। प्रभास की यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने के बाद सालार को लेकर फैंस में अच्छा खासा क्रेज देखा जा रहा है। ओपनिंग डे पर ही प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ‘जवान’ के ओपनिंग डे के कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ से खाता खोला था। वहीं, प्रभास ने आते ही अपना जादू चला दिया है और सालार बड़ी ओपनर बन चुकी है।
‘सालार’ स्टार कास्ट
सालार का निर्देशन केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है और इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘सालार’ में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू ने अहम किरदार में हैं।