Rashmika Mandanna React On Deepfake Viral Video: इस समय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा हुआ है। रश्मिका का एक अश्लील वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद एक्ट्रेस को फैंस के अलग-अलग रिएक्शंस का सामना करना पड़ रहा है। खुद अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो पर नाराजगी जताई है क्योंकि वीडियो में दिखाई दे रही लड़की रश्मिका नहीं थी। बल्कि ये तो एक फेक वीडियो था जिसे AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी के जरिए बनाया गया है। ऐसे में अब रश्मिका ने अपने इस फेक वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है।
फूटा रश्मिका का गुस्सा (Rashmika Mandanna React On Deepfake Viral Video)
वायरल हो रही वीडियो पर अब रश्मिका मंदाना ने स्टेटमेंट जारी कर दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर कर इस अश्लील हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही अपना दर्द भी बयां किया है। एक्ट्रेस ने अपने इस नोट में लिखा, ‘इसे शेयर करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है। ईमानदारी से कहूं तो, ऐसा कुछ न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि हम सभी के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी के मिसयूज के कारण बहुत ज्यादा नुकसान की चपेट में है।’
यह भी पढ़ें : मशहूर सिंगर के घर पसरा मातम, सड़क हादसे में हुई पिता की मौत
‘जल्द से जल्द इस पर ध्यान देने की जरूरत है’
एक्ट्रेस ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘आज, एक महिला और एक एक्टर के रूप में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं जो मेरी प्रोटेक्शन और सपोर्ट सिस्टम हैं लेकिन अगर मेरे साथ ऐसा तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो मैं सचमुच सोच भी नहीं सकती कि मैं इससे कैसे निपटती। इससे पहले कि हममें से और भी लोग इस तरह की पहचान की चोरी से प्रभावित हों, हमें एक कम्युनिटी के रूप में और जल्द से जल्द इस पर ध्यान देने की जरूरत है।’
साइबर पुलिस को किया टैग
एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में साइबर पुलिस को टैग किया है। इसका मतलब है कि उनके साथ ये घटिया हरकत करने वाले को अब एक्ट्रेस यूं ही जाने नहीं देंगी। वो अब इस शख्स पर लीगल एक्शन लेंगी। वहीं, अब फैंस भी एक्ट्रेस को इस मामले में सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं।