Jailer Box Office Collection Day 11: रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर की रिलीज को 11 दिन हो चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी रजनीकांत का स्टारडम छा गया है। बेताब फैंस एक बार फिर उनकी फिल्म देखने थिएटर तक पहुंच गए हैं और उसका असर ये हुआ है कि फिल्म ग्रॉस वर्ल्ड लेवल पर कलेक्शन करने में लगी हुई है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लेवल पर जितना कमाया है उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि फैंस में फिल्म को लेकर इतना एक्साइटमेंट का था कि उन्होंने प्री-बुकिंग में ही अपना जोश दिखाना शुरू कर दिया था। यहां तक कि चेन्नई व बेंगलुरु में फिल्म के लिए कुछ कंपनियों ने छुट्टी तक घोषित कर दी थी।
छाई हुई है फिल्म (Jailer Box Office Collection Day 11)
सीधे बात करते हैं फिल्म के अब तक के कलेक्शन की तो ट्रेंड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है कि जेलर ने वर्ल्ड लेवल पर 500 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। वहीं फोर्ब्स के मुताबिक, ‘जेलर’ ने 10 दिनों में ग्लोबली 58 मिलियन डॉलर (482 करोड़ रुपये) की कमाई की है। इस खबर से मेकर्स की तो बल्ले ही बल्ले हो गई है।
- पहले दिन- 48.35 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन- 25.75 करोड़ रुपए
- तीसरे दिन- 34.3 करोड़ रुपए
- चौथे दिन- 42.2 करोड़ रुपए
- पांचवे दिन- 23.55 करोड़ रुपए
- छठे दिन- 33 करोड़ रुपए
- सातवें दिन- 15 करोड़ रुपए
- आठवें दिन- 10.2 करोड़ रुपए
- नौंवे दिन- 10.5 करोड़ रुपए
- दसवें दिन- 16.25 करोड़ रुपए
- ग्यारहवें दिन- 18.7 करोड़ रुपए
ये भी पढ़ें: बिक गई Shilpa Shetty की करोड़ों की प्रॉपर्टी, गम में डूबी एक्ट्रेस ने फैंस को नहीं दी Selfie
फिल्म की स्टारकास्ट
नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी जेलर में रजनीकांत लीड रोल में हैं। उन्होंने फिल्म में टाइगर मुथुवेल पांडियन का रोल प्ले किया है। फिल्म के दूसरे स्टार्स की बात करें तो इसमें राम्या कृष्णन, वसंत रवि, विनायकन भी फिल्म में नजर आ रहे हैं। वहीं शिव राजकुमार, जैकी श्रॉफ और मोहनलाल ने कैमियो किया है।