Madhu Chopra At Parineeti Chopra Raghav Chadha Pre Wedding: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी से पहले होने वाले सारे रिचुअल्स बड़े ही धूमधाम से हो रहे हैं जिसमें हल्दी से लेकर संगीत तक शामिल है। कल रात दोनों तरफ की पार्टियों के लिए संगीत की महफिल जमाई गई थी जिसमें 90 के दशक के टॉप हिट गानों को टॉप प्रियॉरिटी पर रखा गया है। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा महफिल का जश्न मनाते नजर आईं। उनकी लेटेस्ट फोटो इस बात का सबूत है।
प्री-वेडिंग में हुआ जश्न (Madhu Chopra At Parineeti Chopra Raghav Chadha Pre Wedding)
शादी से पहले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स ने धूम मचा दी। इन फंक्शन को अटेंड करने के लिए सारे मेहमान सुबह से ही आने शुरू हो गए थे जिन्हें एटरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम से लेकर पंजाब के सीएम और कई फैशन डिजाइनर से लेकर एक्टर्स शामिल थे। सब ने मिलकर शाम को होने वाली महफिल में रंग जमा दिए।
मधु चोपड़ा ने पोस्ट की फोटो
90 के गानों की थीम पर खूब डांस और भांगड़ा भी हुआ। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी वहां मौजूद थी और जश्न एंज्वॉय कर रही थीं। खुद मधु चोपड़ा की फोटो इसका खुलासा कर रही है। जी हां 23 सितंबर की शाम मधु चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वे संगीत के लुक में नजर आ रही हैं। प्राडा की शिमरी ड्रेस, ग्लोइंग मेकअप, माथे पर फूल वाला टीका, कानों में झुमके-प्रियंका चोपड़ा की मां का लुक वेडिंग वाइब दे रहा है।
मैगी से लेकर पानी पूरी तक के स्टॉल
मधु चोपड़ा ने अपनी ये फोटो इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की है। जैसे ही फोटो सोशल मीडिया पर आई वैसे ही हवा की तरह फैल गई। दरअसल परिणीति-राघव की शादी में जबरदस्त सिक्योरिटी है। इस दौरान मेहमाने से लेकर रिश्तेदारों तक को नसीहत दी गई है कि पार्टी की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर न जाए। ऐसे में मधु चोपड़ा की ये फोटो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। संगीत नाइट से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं। पार्टी में परोसे जाने वाले खाने को लेकर कहा जा रहा है कि यहां रबड़ी, जलेबी, टिक्की, पानी पूरी से लेकर मैगी और पॉपकॉर्न तक के स्टॉल्स लगाए गए हैं।