Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Gadar 2 vs OMG 2: रिलीज से पहले ही दम तोड़ देगी अक्षय कुमार की ओएमजी 2 ? प्री-बुकिंग में जीत गए तारा सिंह !

Gadar 2 vs OMG 2: अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 और सनी देओल की फेमस गदर 2 जल्द ही आमने-सामने भिड़ने वाली हैं। दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट 11 अगस्त है। ऐसे में फिल्म की प्री-बुकिंग का भी तगड़ा असर देखने को मिल रहा है। ओएमजी 2 के मुकाबले अभी गदर 2 का माहौल […]

Gadar2 vs OMG
Gadar2 vs OMG

Gadar 2 vs OMG 2: अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 और सनी देओल की फेमस गदर 2 जल्द ही आमने-सामने भिड़ने वाली हैं। दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट 11 अगस्त है। ऐसे में फिल्म की प्री-बुकिंग का भी तगड़ा असर देखने को मिल रहा है। ओएमजी 2 के मुकाबले अभी गदर 2 का माहौल बना हुआ है। गदर की प्री-बुकिंग में फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म ने सनी देओल के फिल्म के आगे घुटने टेक दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः सुष्मिता सेन ने ललित मोदी मामले में एक साल बाद दिया Reply, बोलीं- ‘Gold Digger’ कहते थे लोग

प्री-बुकिंग ने उड़ाए होश (Gadar 2 vs OMG 2)

दोनों फिल्मों की बात करें तो जहां एक तरफ सनी देओल की गदर 2 ने एडवांस बुकिंग से 1.55 करोड़ रुपये की कमाई की है तो अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 ने कुल 32 लाख रुपये की कमाई की है। इससे साफ पता चलता है कि फैंस में किस फिल्म को लेकर कितना क्रेज है।

 

ट्रेंड एनालिस्ट तो ये तक मानते हैं कि ये आकंड़ा आगे चलकर काफी कुछ कहने वाला है। हालांकि अभी फिल्मों का रिलीज होना बाकी है तो किसी भी फिल्म को पूरी तरह से कम आंकना काफी हद तक गलत भी साबित हो सकता है।

दमदार हैं दोनों फिल्मों के ट्रेलर

फिलहाल ट्रेलर की बात करें तो दोनों ही फिल्मों का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है। बात करें फिल्म फिल्मों की तो जहां गदर का सीक्वेल 22 सालों बाद आ रहा है तो वहीं ओएमजी 2012 में रिलीज हुई थी। जहां पहली ओएमजी में परेश रावल और अक्षय कुमार नजर आए थे तो वहीं ओएमजी 2 में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है। वहीं गदर 2 में एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

First published on: Aug 05, 2023 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.