Ranbir Kapoor Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अब इसका प्रोडक्शन का काम बाकी है। इस बीच खबर आ रही है कि इस फिल्म में एक नए एक्टर की एंट्री होने वाली है।
शक्ति कपूर की हो सकती है एंट्री (Ranbir Kapoor Animal)
बता दें कि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ में उनके अलावा रश्मिका मंदाना, बाबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी नजर आने वाली हैं। मल्टी स्टारर इस फिल्म में अब एक और किरदार के जुड़ने की खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक शक्ति कपूर फिल्म में नजर आ सकते हैं। खबर आ रही है कि मेकर्स उनके रोल के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
गैंगस्टर की है कहानी
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘एनिमल’ गैंगस्टर ड्रामा है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘एनिमल’ की कहानी एक गैंगस्टर फैमिली की है जिसमें अनिल कपूर पिता हैं और रणबीर कपूर उनके बेटे का रोल प्ले करने वाले हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में आए थे नजर
बता दें कि रणबीर कपूर की आखिरी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्का’र रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आईं थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी और 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर ली थी। अब रणबीर कपूर’ एनिमल’ के साथ पर्दे पर आने वाले हैं। इसके अलावा वो ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे और तीसरे पार्ट में काम करते दिखाई देंगे।