Munawar Faruqui: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पिछले कुछ टाइम से चर्चा में बने हुए हैं। मुनव्वर का शो ‘द सोसाइटी’ भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस बीच मुनव्वर फारूकी को लेकर खबर आई कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और इसकी वजह से उन्हें अपना लाइव शो तक कैंसिल करना पड़ा। अब मुनव्वर ने खुद अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि अब कॉमेडियन की तबीयत कैसी है?
कैसी है मुनव्वर की तबीयत?
मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में मुनव्वर ने हंसते हुए अपना एक फोटो शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि शुक्रिया, हाल-चाल पूछने के लिए, रिकवरी वाला रेस्ट चल रहा है, बाकी दुआओं में याद रखना। इसके साथ मुनव्वर ने ब्लू हर्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है।
लाइव शो किया था कैंसिल
गौरतलब है कि मुनव्वर ने इससे पहले भी फैंस से दुआ करने के लिए कहा था। कॉमेडियन ने एक पोस्ट शेयर किया था और कहा था कि दोस्तों प्रे करना। इसके पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में मुनव्वर ने जानकारी दी थी कि खराब तबीयत के चलते उन्हें अपना दिल्ली का लाइव शो कैंसिल करना पड़ रहा है। इस बीच अब उन्होंने कहा है कि वो ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं।
‘द सोसाइटी’
इसके अलावा अगर मुनव्वर की बात करें तो उनके शो की खूब तारीफ हो रही है। हर कोई ‘द सोसाइटी’ को खूब प्यार दे रहा है। मुनव्वर के इस शो को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है। बता दें कि 21 जुलाई को शो के चार एपिसोड रिलीज किया गए थे। शो के पहले एपिसोड में 25 कंटेस्टेंट्स देखने को मिले थे, लेकिन धीरे-धीरे वो शो से बाहर जा रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि शो का विनर कौन होगा? शो 200 घंटे तक चलने वाला है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं Abhishek Ray? जिन्होंने लिखी नए दौर की ‘जंगल बुक’; बॉलीवुड सितारे भी हुए फैन