Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

जैकलीन संग हॉलीवुड स्टार को एक साथ देख मीका ने कहा- ‘यह सुकेश से बेहतर है’

Mika Singh Comment On Jacqueline Fernandez Photo : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों देश से बहार गई हुईं हैं। एक्ट्रेस अपने नए प्रोजेक्ट के लिए हॉलीवुड स्टार वैन डैम के साथ हाथ मिलाने जा रही हैं। जैकलीन ने इसकी जानकारी एक्स (ट्वीट) के जरिए फैंस के साथ शेयर करेंगे। एक्ट्रेस ने वैन डैम के […]

Mika Singh Comment On Jacqueline Fernandez Photo
Image Credit : Google

Mika Singh Comment On Jacqueline Fernandez Photo : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों देश से बहार गई हुईं हैं। एक्ट्रेस अपने नए प्रोजेक्ट के लिए हॉलीवुड स्टार वैन डैम के साथ हाथ मिलाने जा रही हैं। जैकलीन ने इसकी जानकारी एक्स (ट्वीट) के जरिए फैंस के साथ शेयर करेंगे। एक्ट्रेस ने वैन डैम के साथ अपनी फोटो शेयर भी शेयर की है। इसी बीच जैकलीन की इस तस्वीर पर सिंगर मीका सिंह का एक कमेंट आया था जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा था।

ट्वीट शेयर कर दी जानकारी (Mika Singh Comment On Jacqueline Fernandez Photo)

जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में एक ट्वीट शेयर कर फैंस को इस कोलैबोरेशन के बारे में बताया है। वहीं एक्ट्रेस ने हॉलीवुड एक्टर वैन डैम के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “लीजेंड वैन डैम के साथ। इस कोलैबोरेशन के लिए इंतजार नहीं कर पा रही।” जिसके बाद अब मीका सिंह ने भी इस पर एक कमेंट किया है और उन्होंने लिखा- ‘सुकेश से कहीं बेहतर है’

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार की इस हीरोइन ने कई को छोड़ा पीछे, बनी OTT की सबसे महंगी एक्ट्रेस

मीका सिंह ने किया कमेंट

मीका सिंह ने जैकलीन की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- “तुम बहुत सुंदर लग रही हो। वह (वैन डैम) सुकेश से कहीं बेहतर है।” वहीं अब सिंगर का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मीका सिंह ने इस कमेंट को कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया लेकिन इसके फैंस पहले ही ले चुके हैं।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट(Mika Singh Comment On Jacqueline Fernandez Photo)

इसके साथ ही अब मीका सिंह ने उस कमेंट को डिलीट कर दिया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ये कमेंट अभी भी वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा- “जैकलीन फर्नांडिस को एक और कॉनमैन सुकेश मिल गया है।” साथ ही एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- “एक और बकरा, उस तिहाड़ी सुकेश से बेहतर है इस बार।”

First published on: Oct 01, 2023 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.