Saturday, September 23, 2023
-विज्ञापन-

Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर से जुड़ी ये दिलचस्प बातें क्या जानते हैं आप ?

Happy Birthday Mrunal Thakur: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

Mrunal Thakur: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Happy Birthday Mrunal Thakur) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। पहले टीवी फिर बॉलीवुड और उसके बाद टॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली मृणाल ठाकुर मोस्ट सक्सेसफुलत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। आइए जानते हैं कि टीवी में साइड रोल से बॉलीवुड तक का सफर मृणाल ठाकुर ने कैसे तय किया।

अभी पढ़ें सभी कलाकार अमीर नहीं होते! Fatima Sana Shaikh ने कहा ‘मैं किराए के मकान में रहती हूं’

1 अगस्त को मनाती हैं बर्थडे (Happy Birthday Mrunal Thakur)

मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। पढ़ाई की बात करें तो एक्ट्रेस ने मुंबई के किशनचिंद चेल्लाराम कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई की है। बात की जाए करियर की तो वो मृणाल ठाकुर ने 2012 में सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती….ये खामोशियां’ से शुरू किया था। ये बतौर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का इंडस्ट्री में पहला कदम था।

‘कुमकुम भाग्य’ से खुली ‘भाग्य’ (Kumkum Bhagya)

इसके बाद वो फेमस शो कुमकुम भाग्य में लीड एक्ट्रेस सृति झा की छोटी बहन बुलबुल का रोल प्ले करते दिखाई दी थीं। इस सीरियल ने उन्हें अच्छी खासी पहचान दिलाई और यहीं से वो फिल्म डायरेक्टर्स की नजर में आने लगीं। इसके बाद एक्ट्रेस के पांव जमीन में नहीं लगे। एक के बाद एक एक्ट्रेस सक्सेस की सीढी चढ़ने लगीं। साल 2016 में शरद चंद्र त्रिपाठी संग मृणाल नच बलिए का भी हिस्सा रहीं।

अभी पढ़ेंDharmendra संग किसिंग सीन को लेकर Shabana Azmi ने क्या कहा?

यूं चमका सिल्वर स्क्रीन का सितारा (Mrunal Thakur Bollywood Films)

बात करें सिल्वर स्क्रीन तक पहुंचने की तो साल 2018 में उन्होंने इंडो अमेरिकन फिल्म ‘लव सोनिया’ साइन किया। इसके बाद साल 2019 में मृणाल जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस में नजर आई। ‘बाटला हाउस’ के बाद सुपर 30 में भी मृणाल नजर आईं हालांकि फिल्म में उनके केवल 5 ही सीन थे लेकिन उन 5 सीन में भी एक्ट्रेस अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं। इसके बाद मृणाल एक के बाद एक कई फिल्मो में नजर आ चुकी हैं। 2020 में घोस्ट स्टोरी, साल 2021 में तूफान, शाहिद कपूर के साथ ‘जर्सी’ और टॉलीवुड की फिल्म सीता रामम में मृणाल लीड किरदार में नजर आई हैं। इसके अलावा ही मृणाल हुमा कुरैशी संग फिल्म ‘पूजा मेरी जान’ में भी नजर आने वाली हैं।

अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Don't miss

The Great Indian Family Day 1 Box Office Collection: ‘जवान’ के आगे ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का छूटा पसीना, ओपनिंग डे पर नहीं दिखा...

The Great Indian Family Day 1 Box Office Collection: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' (The Great Indian Family) ने 22...

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: ‘गदर 2’ का के ‘तारा सिंह’ की धीमी पड़ी रफ्तार, 43 वें दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन

Gadar 2 Day 43 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 को फैंस की ओर...

Tanuja Birthday: धर्मेंद्र ने जब नशे में कर दी ऐसी हरकत, तनुजा ने जड़ दिया थप्पड़

Tanuja Birthday: 70 के दशक की फेमस अदाकारा और काजोल (Kajol) की मां तनुजा (Tanuja) का आज जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 23 सितंबर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here