TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

आठ साल बाद कमबैक करने को तैयार Bollywood का यह एक्टर, कंगना के साथ आई थी आखिरी फिल्म

Imran Khan Comeback: बॉलीवुड में ‘जाने तू या जाने ना’, ‘देल्ही बेली’ जैसी हिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर और आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान(Imran Khan ) लंबे समय से अपने कमबैक (Imran Khan Comeback) को लेकर चर्चा में हैं। सिल्वर स्क्रीन पर अपने चॉकलेटी लुक से फैंस को दीवाने […]

Imran Khan Comeback: बॉलीवुड में 'जाने तू या जाने ना', 'देल्ही बेली' जैसी हिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर और आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान(Imran Khan ) लंबे समय से अपने कमबैक (Imran Khan Comeback) को लेकर चर्चा में हैं। सिल्वर स्क्रीन पर अपने चॉकलेटी लुक से फैंस को दीवाने बनाने वाले इमरान काफी लंबे समय से पर्दे से दूर है। इस बीच खबर है कि एक्टर आठ साल बाद फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। इमरान ने भी एक इवेंट के दौरान अपने कमबैक की खबरों पर मुहर लगी दी है। यह भी पढ़ें- वीकएंड का वार में BB 17 कंटेस्टेंट Sonia Bansal ने पहना इतना महंगा लहंगा, कीमत जान नहीं होगा यकीन

वापसी पर लगाई मुहर

अभिनेता को आखिरी बार कंगना रणौत के साथ साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था। रविवार को मुंबई में आईएफपी फेस्टिवल सीजन 13 में अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'मेरे पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं है, लेकिन मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं और फिल्म निर्माताओं के साथ रचनात्मक बातचीत कर रहा हूं। इसलिए, उम्मीद है, अगले साल तक मैं वापसी करूंगा।' यह भी पढ़ें- Prabhas Birthday: अगर चाचा नहीं करते ये काम तो आज प्रभास नहीं होते इतने बड़े सुपरस्टार, रातों-रात चमकी किस्मत

8 साल बाद होगा कमबैक (Imran Khan Comeback)

अभिनेता ने आगे कहा, 'एक बच्चे के रूप में सिनेमा ने मुझे हमेशा प्रभावित किया। एक बच्चे के रूप में मुझे फिल्में देखने में मजा आता था। मुझे याद है जब मैं 8 साल का था, मैंने इंडियाना जोन्स देखी थी और इसने मेरे दिमाग को हिला दिया था। मैंने इंडियाना जोन्स की तरह ही अपने लिए एक भूरे रंग की चमड़े की जैकेट खरीदी थी।' यह भी पढ़ें- Anil Kapoor ने बताया जवान रहने का Secret, सुनकर आपको भी आ जाएगी शर्म

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.