Fighter New Song Release: Fighter New Song Release: बॉलीवुड के दमदार एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मच-अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) का दूसरा सॉन्ग ‘इश्क जैसा कुछ’ (Ishq Jaisa Kuch) आउट हो गया है। गाने में दीपिका-ऋतिक की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। फैंस तो गाने की इस वीडियो को देखकर पानी-पानी हो रहे हैं। गाने को लोगों द्वारा जमकर लाइक और कॉमेंट मिल रहे हैं। ‘फाइटर’ के न्यू सॉन्ग ‘इश्क जैसा कुछ’ को पहली बार सुनते ही आपको मजा आ जाएगा। तो लीजिये आप भी सुनिए ‘फाइटर’ का न्यू सॉन्ग…
फैंस के लिए बड़े सरप्राइज से कम नहीं गाना (Fighter New Song Release)
‘फाइटर’ के दूसरे गाने ‘इश्क जैसा कुछ’ में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन का ऑनस्क्रीन रोमांस फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है। ऋतिक और दीपिका की जबरदस्त जोड़ी, खूबसूरत बैकग्राउंड और बेहतरीन नजारे आपको इस गाने से लास्ट तक जोड़कर रखेंगे।
गाने पर आए यूजर्स के रिएक्शन
इस गाने को टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पर जारी किया है। सोशल मीडिया पर गाना खूब वायरल हो रहा है। हालांकि यूजर्स का कहना है कि इस गाने में Bang-Bang के जैसे डांस मूव्स और Besharam Rang जैसे बोल्ड सीन्स नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- फाइटर का नया गाना बेहद शानदार है। एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है।
नाचने पर मजबूर
वहीं फैंस ‘इश्क जैसा कुछ’ गाने के फास्ट म्यूजिक और बीट को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। ऋतिक अपनी हर फिल्म में अपने डांस से लोगों को नाचने पर मजबूर कर देते हैं और इस बार भी बी-टाउन के ग्रीक गॉड ने अपने शानदार डांस मूव्स से लोगों झूमने पर मजूबर कर दिया है। साथ ही दीपिका की अदाएं भी लोगों को घायल कर रही हैं।