Bigg Boss Voice Over Artist Vijay Vikram: बिग बॉस शो लोगों को खूब पसंद आता है। इस शो को फैंस हर बार इसके बदले थीम के लिए तो पसंद करते ही हैं साथ ही इस शो को एक और वजह से पसंद किया जाता है। जी हां जिस वजह से इस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वो है बिग बॉस की आवाज। एक्टर और वॉयस-ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह वो व्यक्ति हैं जो रियलिटी शो बिग बॉस में दिन की घटनाओं को बताते हैं। हालांकि, ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि विजय वह व्यक्ति नहीं हैं जो कंटेस्टेंट से बात करते हैं या उन्हें निजी कमरे में बुलाते हैं।
बिग बॉस में क्या करते हैं विजय विक्रम (Bigg Boss Voice Over Artist Vijay Vikram)
बिग बॉस में विजय विक्रम क्या काम करते हैं इस बात को बताते हुए वो कहते हैं, ‘मैं पहले तीन सीजन के बाद शो से जुड़ा हुआ हूं। चौथे सीजन से, मैं शो का नैरेटर बन गया। तब से लोगों ने मेरी पहचान को गलत समझ लिया है। उन्हें लगता है कि मैं वही लड़का हूं जो BB प्रतियोगियों से बात करता है। मैं उनमे से नहीं हूं जो उनसे बात करता हूं या सवाल करता हूं। मैं कथावाचक हूं, जो घर में होने वाली घटनाओं को बताता है और अंदर जो कुछ हुआ उसका सारांश देता है।’
यह भी पढ़ें : Puneet Issar Birthday: ‘महाभारत’ में द्रौपदी का चीर हरण कर जेल पहुंच गए थे पुनीत इस्सर! घर से ले गई थी पुलिस
‘मैं भी थक गया हूं’
उन्होंने आगे कहा – ‘मुझे कई मैसेज मिलते हैं जिनमें मुझसे पूछा जाता है कि क्या वो बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं। मैं उन ट्रोलर्स से भी थक गया हूं जो लगातार मुझे अपने बच्चों को बिग बॉस के घर भेजने के लिए कह रहे हैं, मैं कई सीजन तक शो का हिस्सा रहा हूं और लोग अब मुझे उसी वजह से जानते हैं।’
ऐसे मिला बिग बॉस
बता दें कि विजय ने 2010 में अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी और डांस इंडिया डांस पर वॉयस-ओवर करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि वह अपने फैसले से कैसे खुश हैं। वो कहते हैं, ‘मेरी पत्नी ने मुझे अपने सपनों को पूरा करने के लिए इंस्पायर किया जो मुझे पसंद है। बाद में, मैंने अपनी आवाज ईशर-उधर भेजी और फिर मुझे बिग बॉस के लिए चुना गया।