Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर का माहौल अब धीरे-धीरे बदल रहा है। जी हां घर के 2 कंटेस्टेंट्स अब करीब आ रहे हैं। अभिषेक कुमार और खानजादी के बीच एक रोमांटिक एक्वेशन अब फैंस को दिखाई दे रही है लेकिन लगता है अब इनकी केमिस्ट्री शो में आग लगाने वाली है। हाल ही में कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। बड़ी जल्दी इन दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी हैं और बात यहां तक पहुंच गई है कि अभिषेक ने खानजादी से किस की डिमांड कर दी है।
अभिषेक से नाराज हैं खानजादी (Bigg Boss 17)
सामने आए बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि खानजादी किसी वजह से अभिषेक से नाराज हैं और वो उनसे बात नहीं कर रहीं। वहीं अभिषेक भी खानजादी के आगे-पीछे डोलते हुए और उन्हें मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये सब कुछ देखकर घर के सभी लोग मजे ले रहा है। यहां तक कि अभिषेक की एक्स गर्लफ्रेंड ईशा भी ये सब नोटिस कर रही है जिसके बाद अभिषेक और भी रोमांटिक होकर खानजादी की तारीफ कर रहे हैं। वो कहते हैं ‘सुन्दर लगने लग गई है वो मुझे एकदम से।’ इसके बाद वो शर्माती हैं।
यह भी पढ़ें : Hrithik Roshan ने Saba Azad के लिए कह दी ऐसी बात, सीखी जिंदगी की ये अहम सीख
अभिषेक ने मांगी किस (Bigg Boss 17)
इसके आगे अभिषेक ने सभी के सामने खड़े होकर हाथ जोड़ते हुए खानजादी से माफी भी मांगी और कहा- ‘मुझे माफ कर दो। मैं आपसे लड़ना नहीं चाहता हूं लेकिन वो गेम के चक्करो में लड़ाई हो जाती है और मैंने आपको पुश नहीं किया था, वो मैं बाहर निकलना चाह रहा था। आप वहां पर खड़ी थी तो आपको लग गई थी। मैं कान पकड़कर, उठक-बैठकर करके तुमसे माफी मांगता हूं प्लीज मुझे माफ कर दो।’ इसके बाद जब खानजादी ने उनसे पूछा कि ‘अगर वापिस से सेम चीज किया तो?’ इसके जवाब में अभिषेक ने रोमांटिक होते हुए कहा- ‘तो तुम गाल पर किस कर देना।’
फैंस ने किया वीडियो पर रियेक्ट (Bigg Boss 17)
अब ये वीडियो देखकर फैंस भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। लोग इस वीडियो पर कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने इसपर लिखा, ‘अरे अभिषेक भैया ईशा को और कितना जलाओगे यार।’ तो एक ने कहा, ‘अभिषेक की ये साइड अच्छी लग रही है।’ तो कोई बोला, ‘अभिषेक अब अच्छा खेल रहा है।’ एक ट्रोलर ने लिखा, ‘ये अभिषेक और खानजादी दोनों ड्रामेबाज हैं… सिर्फ फुटेज के लिए फेक रोमांस… लेकिन ओवर एक्टिंग लग रही है… खानजादी तो पहले दिन से कर रही है किसी के साथ तो लव एंगल बन जाए शो में दिखने के लिए…।’