Thursday, 5 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 Winner: फिक्स है बिग बॉस का विनर? इस कंटेस्टेंट के नाम होगी ट्रॉफी, मनु पंजाबी समेत इन सितारों ने मेकर्स पर साधा निशाना

Bigg Boss 17 Fixed Winner: शो के विनर को लेकर भी इस तरह का दावा किया जा रहा है कि इस बार शो का विनर फिक्स होगा.....

bigg boss 17 is ankita lokhande fixed winner manu punjabi kishwer merchant celebs reaction on media round salman khan show
bigg boss 17 is ankita lokhande fixed winner manu punjabi kishwer merchant celebs reaction on media round salman khan show

Bigg Boss 17 Fixed Winner: करीब है। इस सीजन का विनर कौन होगा इसे लेकर फैंस अभी से कयास लगाए जा रहे हैं। बिग बॉस का 17 सीजन काफी बायस्ड रहा है। इस बार बिग बॉस ने कई मौके पर खुलकर अपने चहेते कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट किया है। शो में कई बार बिग बॉस ने अंकिता लोखंडे, नील भट्ट और मुनव्वर फारूकी को थैरेपी रूप में बुलाकर समझाया है।

बिग बॉस का विनर है फिक्स? (Bigg Boss 17 Fixed Winner)

शो के विनर को लेकर भी इस तरह का दावा किया जा रहा है कि इस बार शो का विनर फिक्स (Bigg Boss 17 Fixed Winner) होगा। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि शो के मेकर्स अंकिता लोखंडे को जिताने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि इसी वजह से उनकी छवि भी सुधारने की कोशिश की जा रही है। इस बात का हिंट कई सेलेब्स ने मीडिया राउंड में दिया है।

Twitter

मीडिया ने पूछे तीखे सवाल

दरअसल, बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के मीडिया राउंड में मुनव्वर फारूकी से उनकी लव लाइफ और लड़कियों को चीट करने के बारे में सवाल किया। इस दौरान अभिषेक कुमार से लड़कियों को मारने पर कई सवाल पूछे गए। अपने फेवरेट प्रतिभागियों से इस तरह के सवाल पूछने के बाद फैंस मीडिया से थोड़ा नाराज भी दिखे।

Twitter

बिग बॉस 17 की विनर बनेगी अंकिता लोखंडे?

फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी को ऐसा लगता है कि इन सवालों के जरिए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की इमेज साफ करने की कोशिश की गई है। साथ ही यह भी दावा किया गया है कि मेकर्स चाहते हैं कि वो शो की विनर बन सके। किश्वर मर्चेंट ने X ने लिखा, ‘आज के एपिसोड के बाद सब समझ ही गए होंगे कौन जीतने वाला है।’

यह भी पढ़ें- Ankita Lokhande की ‘सौतन’! Mannara Chopra का फिनाले से पहले क्यों हुआ बुरा हाल?

twitter

‘ मनु पंजाबी ने लिखा, ‘ये प्रेस कॉन्फ्रेंस ही थी ना? ठीक है!! मुझे लगा किसी की इमेज व्हाइटवॉश की जा रही है अंकिता लोकांडे और विक्की जैन… खैर कर भी क्या सकते हैं मायके वाले (Bigg Boss 17 Fixed Winner) जो आए थे। #प्रेसकॉन्फ्रेंस… क्या शानदार प्रश्न पूछे या क्या शानदार जवाब जैसे सवाल पहले मिल गए हो।’

First published on: Jan 23, 2024 04:55 PM