Bhavani Shankar Passes Away: मनोरंजन जगत से इस समय एक दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर तबला वादक पंडित भवानी शंकर का निधन हो गया है। उन्होंने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से भवानी शंकर का निधन हो गया है, जिसकी जानकारी उनके परिवार ने दी है।
परिवार ने किया कंफर्म (Bhavani Shankar Passes Away)
जाने-माने तबला प्लेयर पंडित भवानी शंकर (Bhavani Shankar Passes Away) अब हमारे बीच नहीं रहे। इस खबर को खुद पंडित भवानी शंकर के परिवार ने कंफर्म किया है। 30 दिसंबर यानी शनिवार को उन्होंने 67 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। दरअसल, भवानी शंकर 26 दिसंबर को एक प्रोग्राम से लौटे थे और उसके बाद से उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17 में हुआ डबल एविक्शन, खत्म हो गया इन दो कंटेस्टेंट का सफर
‘रस्म क्रिया’ (Bhavani Shankar Passes Away)
उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया और डॉक्टर्स ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया, लेकिन फिर भी वो बच नहीं सके। धीरे-धीरे उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। मगर शनिवार की दोपहर उनकी मृत्यु हो गई। अब उनके परिवार ने सभी को जानकारी देते हुए बताया है कि आज दोपहर 12 बजे उनकी ‘रस्म क्रिया’ की जाएगी। चांद गंगा, गोरेगाव सेक्टर- 1 में ये रस्म होगी जिसमें सभी लोग शामिल हो सकते हैं।
मशहूर इंडियन आर्टिस्ट के साथ कर चुके काम
बता दें, पंडित भवानी शंकर एक म्यूजिकल फैमिली से नाता रखते थे। 8 साल की उम्र से ही उन्होंने तबला और पखावज बजाना शुरू कर दिया था। इसके अलावा वो मशहूर इंडियन आर्टिस्ट के साथ काम कर चुके हैं। जिनमें से एक तो पूरी दुनिया में फेमस जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) हैं। वहीं, बात अगर उनके पिता बाबूलाल जी की करें तो वो एक मशहूर कथक परफ़ॉर्मर हुआ करते थे। शायद इसीलिए महज 8 साल ही उम्र में पखावज से उनका नाता जुड़ा।