Amitabh Bachchan: कुछ वक्त पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो में वो बाइक के पीछे बैठे नजर आ रहे थे। खुद एक्टर ने ये फोटो पोस्ट करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा था। जैसे ही एक्टर ने ये फोटो पोस्ट की थी वैसे ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। दरअसल इस फोटो में न तो उन्होंने और न ही बाइक चलाने वाले ने हेलमेट पहना था। मुंबई पुलिस ने भी इस पर रिएक्ट किया और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से जानकारी साझा करने की बात कही। अब मामला बढ़ता देख अमिताभ बच्चन ने इस पर सफाई दी है। एक्टर ने इस फोटो के पीछे की सच्चाई बताई है।
खुद एक्टर ने दी सफाई (Amitabh Bachchan)
बढ़ती आलोचनाओं को देख एक्टर ने खुद इस पोस्ट की सच्चाई बतातई है। उन्होंने कहा, ‘बल्लार्ड स्टेट से गली में शूट करने की परमिशन ले गई है। संडे की परमिशन मांगी गई थी, क्योंकि उस दिन सभी ऑफिस बंद रहते हैं और वहां कोई पब्लिक और ट्रैफिक नहीं होता है। एक लेन शूटिंग के लिए पुलिस की अनुमति के बाद ब्लॉक कर दिया जाता है, जो कि लगभग 30-40 मीटर लंबा रास्ता होता है। जो कपड़े मैंने पहने हैं वो फिल्म का कॉस्ट्यूम है। और मैं एक क्रू मेंबर की बाइक पर बैठकर आपको बेवकूफ बना रहा हूं। मैं कहीं नहीं जा रहा। बस ये दिखा रहा हूं कि समय बचाने के लिए मैं ट्रेवल कर रहा हूं।’
अक्षय कुमार का दिया हवाला
इतना ही नहीं एक्टर आगे कहते हैं कि- ‘लेकिन हां, मैं ऐसा करूंगा जब मुझे समय की पाबंदी की दिक्कत होगी और मैं उस दौरान हेलमेट भी पहनूंगा और ट्रैफिक गाइडलाइन्स के सभी रूल्स और रेगुलेशन फॉलो करूंगा। मैं अकेला नहीं हूं ऐसा करने वाला। अक्षय कुमार ने भी शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने के लिए ऐसा किया था। उन्होंने हेलमेट वगैरह सब पहना था और वह सिक्योरिटी पर्सन की बाइक पर गए थे। किसी ने उनको पहचाना नहीं। बाइक पर सवारी से आप जल्दी शूट के लिए पहुंच जाते हैं और यह आसानी से हो जाता है। इतने प्यार, चिंता और केयर के साथ-साथ ट्रोलिंग के लिए आप सभी का धन्यवाद।’
लोगों से मांगी माफी
अब जब अमिताभ बच्चन ने यह साफ कर दिया कि उन्होंने कोई रूल्स नहीं तोड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘और उन लोगों को सॉरी, जिन्होंने इसे, गलत समझा और चिंता जाहिर की कि मैंने ट्रैफिक रूल्स तोड़े हैं। जबकि मैंने ऐसा नहीं किया है। आप सभी को मेरा प्यार।’