Akshay Kumar Welcome To The Jungle Teaser: इंडस्ट्री के एक्शन हीरो अक्षय कुमार आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक तरफ जहां फैंस सुपरस्टार को सोशल मीडिया पर बधाइयां देने में लगे हुए हैं तो वहीं खुद अक्षय कुमार ने भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए एक सरप्राइज दिया है। दरअसल एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम 3 का टीजर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे दिया है।
वेलकम 3 का टीजर आउट(Akshay Kumar Welcome To The Jungle Teaser)
लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार ‘वेलमक 3’ का टीजर आ ही गया है। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को अबतक 2 पार्ट आ चुके हैं। अब इसका तीसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है। पहले 2 पार्ट के धमाल मचाने के बाद अब मेकर्स ने तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। एक बार फिर फैंस ठहाके लगाने के लिए तैयार हैं।
मल्टी स्टारर होगी फिल्म
‘वेलकम 3 के ट्रेलर में इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स नजर आने वाले हैं जिसमें परेश रावल, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। मल्टी स्टारर इस फिल्म में रवीना टंडन भी नजर आने वाली है। टीजर में सारे स्टार्स आर्मी ड्रेस में हाथ में गन लिए नजर आ रहे हैं और सभी के सभी फिल्म का टाइटल सॉन्ग गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं और तो और फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी देखने को मिलेगी। टीजर में परेश रावल को देख फैंस में एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ गया है।
Khud ko aur aap sab ko ek birthday gift diya hai aaj. If you like it and say thanks, I’d say Welcome(3) 😬#WelcomeToTheJunglehttps://t.co/gzy8l325fZ
In cinemas, Christmas – 20th December, 2024. #Welcome3 pic.twitter.com/eqWePNPrtJ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 9, 2023
कब होगी रिलीज ?
जहां वेलकम के पहले और दूसरे पार्ट को अनीज बज्मी ने डायरेक्ट किया था तो वहीं इसके तीसरे पार्ट को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिरोद नाडियाडवाला और ज्योति देशपांडे ने फिल्म को प्रोड्यूस करने का जिम्मा उठाया है। फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।