Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

KGF-3 Release Date Announced: यश का बर्थ पर फैंस को शानदार तोहफा, ‘केजीएफ-3’ की रिलीज डेट का ऐलान

KGF-3 Release Date Announced: यश (Yash) आज अपना 37वां जन्मदिन (37th Birthday) मना रहे हैं और इस खास दिन पर उन्होंने फैंस को खास तोहफा दिया है। दरअसल, केजीएफ के तीसरे पार्ट का फैंस को काफी दिनों से इंतजार था जिसकी अब रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद […]

KGF-3 Release Date Announced
KGF-3 Release Date Announced

KGF-3 Release Date Announced: यश (Yash) आज अपना 37वां जन्मदिन (37th Birthday) मना रहे हैं और इस खास दिन पर उन्होंने फैंस को खास तोहफा दिया है। दरअसल, केजीएफ के तीसरे पार्ट का फैंस को काफी दिनों से इंतजार था जिसकी अब रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस उन्हें एक बार फिर नए अवतार में देखने के लिए बेचैन नजर आ रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

फैंस में दिखी एक्साइटमेंट

‘केजीएफ’ (KGF) के दोनों पार्ट ने पर्दे पर आते ही तहलका मचा दिया था। केजीएफ-2 के बाद से ही फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं आज यश के जन्मदिन पर आखिरकार रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। आको बता दें, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने यश की फिल्म ‘केजीएफ-3’ और ‘यश-19’ फिल्म की जानकारी दी है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस में हलचल तेज हो गई है।

और पढ़िएThalapathy Vijay Divorce: संगीता से शादी के 22 साल बाद तलाक लेंगे थलपति विजय!

इस साल रिलीज होगी फिल्म!

‘केजीएफ-3’ (KGF-3) को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म साल 2023 के आखिरी या फिर साल 2024 में रिलीज होगी लेकिन आपको बता दें, विरल भियानी ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें फिल्म को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि, केजीएफ साल 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म को देखने के लिए अभी फैंस को काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद है जब इसका तीसरा पार्ट फ्लोर पर आएगा तब अपने दोनों पार्ट के मुकाबले तहलका मचा देगा।

और पढ़िएSS Rajamouli Award: एसएस राजामौली को अवॉर्ड मिलने पर झूमे राम चरण, ट्वीट कर दी बधाई

दिलों पर छाए ‘रॉकी भाई’

‘केजीएफ-2’ (KGF-2) फिल्म का एक-एक सीन सुपरहिट साबित हुआ था। इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और वर्ल्ड वाइड ‘केजीएफ-2’ फिल्म ने एक हजार करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म में यश और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की टक्कर देखने को मिली थी और रवीना टंडन ने भी फिल्म में अपनी एक्टिंग से साउथ सिनेमा में जगह बनाई। इस फिल्म को प्रशांत नील (Prashant Neel) डायरेक्ट कर रहे हैं और अब फिल्म के रिलीज होने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 08, 2023 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.