Salaar Actress Sriya Reddy: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार पार्ट वन सीजफायर’ (Salaar) इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और लोग इस फिल्म को देखने के लिए अब पहले से भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। बाहुबली स्टार प्रभास की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया है और एक बार फिर प्रभास बॉक्स ऑफिस के किंग बनकर उभरे हैं। प्रभास के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस श्रुति हासन नजर आई हैं, लेकिन ‘सालार’ की रिलीज के बाद प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमार के अलावा एक्ट्रेस श्रिया रेड्डी (Sriya Reddy) टॉप ऑफ द टाउन बन गई हैं।
श्रिया रेड्डी ने जीता दिल (Salaar Actress Sriya Reddy)
साउथ एक्ट्रेस श्रिया रेड्डी (Sriya Reddy) ने ‘सालार’ (Salaar) में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को इंप्रेस कर दिया है। मूवी में उन्होंने ‘राधा रामा’ का रोल प्ले किया है और स्क्रीन पर एक्ट्रेस को देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं। 17 साल बाद श्रिया ने ‘सालार’ (Salaar) से टॉलीवुड में वापसी की है और अपने शानदार कमबैक से मूवी लवर्स को अपना मुरीद कर दिया है। वहीं, एक्ट्रेस भी फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील की आभारी हैं कि उन्होंने ‘राधा रामा’ के किरदार के लिए उन्हें चुना है।
कौन है श्रिया रेड्डी (Salaar Actress Sriya Reddy)
‘सालार’ (Salaar) में ‘राधा रामा’ के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस श्रिया रेड्डी (Sriya Reddy) साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के बाद फिल्मी पर्दे से लंबे समय से दूरी बनाकर रखी हुई थी। गौरतलब है कि श्रिया पूर्व इंडियन क्रिकेटर भरत रेड्डी की बेटी हैं और फेमस फिल्ममेकर और एक्टर विशाल के के उनके बड़े भाई हैं। एक्ट्रेस ने विक्रम कृष्णा से शादी रचाई है। प्रभास की फिल्म में एक्ट्रेस अपने कैमियो रोल से ही लोगों पर ऐसा जादू चलाया है कि लोग उनके फैन हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Fighter के गाने में Deepika Padukone ने पहनी इतनी महंगी मिनी स्कर्ट
यूजर्स कर रहे तारीफ (Salaar Actress Sriya Reddy)
#SriyaReddy ❤️🔥 @sriyareddy inka naa dhimak lo alane thiruguthundhi 🥵🥵🥵#SalaarBlockbuster #salaar #PrashanthNeel pic.twitter.com/g3s52rRIJx
— Vardhan Harsha (@Harsha_ErnestOo) December 22, 2023
Kamist Ga kadhu
Common audience ga cheptunna
She Did best acting In #Salaar #SriyaReddy ❤️🔥#SalaarCeaseFire pic.twitter.com/GmVmJT9urP— 𝙎𝙩𝙚𝙫𝙚 (@Steve118_) December 22, 2023
2nd half >>> 1st half
Girl saving fight sequence #PrashanthNeel maama evadi valla kaadu 🙏#Prabhas cutout ni vaadina vidhanam 👌👌#PrithvirajSukumaran got very good role and did superbly#SriyaReddy just wow 👏👏👏 suprised the way she carried her role#SalaarCeaseFire 👍
— Vinay (@vinay_a9) December 22, 2023
Chudatam jargindi FDFS. Hit bomma ne. Ah chesthar le hit easy peazy ga. Some scenes mad. Ponniyin selvan ki modern adaptation laga, but Neel did better job anpichindi. Konni scenes aithe serial chushnatte unde prathi okadi expression capture cheyatam, slowmo’s etc. 3/5. #Salaar
— RV (@networkEntropy) December 22, 2023
#Sriyareddy cinema lo vinnanthasepu modda lepindhi em figure ra babu pic.twitter.com/EFjCEZDCNC
— 😍😍😍😍 (@BADBOY_BANKER) December 22, 2023
अपनी खूबसूरत अदाकारी से श्रिया ने लीड एक्ट्रेस श्रुति हासन को पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अपनी सालार से एक बात तो साफ कर दी है कि वो भले ही फिल्मों से दूर थी, मगर एक्टिंग करना वो आज भी नहीं भूली हैं। 17 साल के लंबे ब्रेक के बाद श्रिया ने स्क्रीन आग लगा दी है और लोग उनके दीवाने हो गए हैं। हर तरफ बस उनके ही चर्चे हो रहे हैं और लोग उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।