Tuesday, 8 October, 2024

---विज्ञापन---

Fighter के गाने में Deepika Padukone ने पहनी इतनी महंगी मिनी स्कर्ट, दांतो तले दबा लेंगे उंगली

Deepika Padukone Outfit Cost: फाइटर के न्यू सॉन्ग इश्क जैसा में दीपिका पादुकोण ने मिनी स्कर्ट और ब्रालेट पहनी है। जानिए उसकी कीमत कितनी है।

Deepika Padukone Outfit Cost
image credit: e24 edit

Deepika Fighter Song Outfit Cost: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) स्क्रीन शेयर करते दिखने वाले हैं। फिल्म के टीजर और सॉन्ग्स को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। बीते दिन ही फिल्म का दूसरा रोमांटिक गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ (Ishq Jaisa Kuch) आउट हुआ है और इस गाने में एक बार फिर दीपिका का बोल्ड अंदाज देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं, लेकिन उनके आउटफिट की कोस्ट जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

दीपिका का हॉट अवतार (Deepika Fighter Song Outfit Cost)

ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर के न्यू सॉन्ग इश्क जैसा में दीपिका पादुकोण ने मिनी स्कर्ट और ब्रालेट पहनी है। इस ड्रेस में समुद्र किनारे दीपिका और ऋतिक की सिजलिंग केमिस्ट्री ने लोगों को दिल जीत लिया है और इस शानदार फुट-टैपिंग नंबर ने लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया है। स्टार्स की केमिस्ट्री और डांस के साथ दीपिका के आउटफिट ने भी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वैसे तो एक्ट्रेस हर आउटफिट में अच्छी लग रही है, लेकिन दीपिका की मेटल की मिनी स्कर्ट और ब्रैलेट तो इस समय टॉक ऑफ द टाउन बन गया है।

दीपिका के आउटफिट की कीमत? (Deepika Fighter Song Outfit Cost)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की पाको रबैन एम्बेलिश्ड मिनी स्कर्ट की ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर कीमत की बात करें तो इस मिनी स्कर्ट की कीमत 1,769 अमेरिकी डॉलर है, लेकिन डिस्काउंट करके ये 1,238 अमेरिकी डॉलर की कीमत पर मिल रही है। भारतीय कीमत के हिसाब से इस मिनी स्कर्ट का प्राइज 1,03,169 रुपये है। सोने-चादी के तार और लटकन ने इस स्कर्ट को काफी खूबसूरत बनाया है। वहीं, प्लंजिंग यू-नेकलाइन ब्रैलेट आपको 753 अमेरिकी डॉलर यानी 62,751 रुपये की कीमत पर मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Opinion: लगातार फ्लॉप के बाद भी जो न माने हार, वो है Salaar

कब रिलीज होगी फाइटर (Deepika Fighter Song Outfit Cost)

ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) स्टारर ‘फाइटर’ (Fighter) का धमाकेदार टीजर आउट हो चुका है और इसे दर्शकों से भरपूर प्यार भी मिल रहा है। ऋतिक के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार इस फिल्म में देशभक्ति का जज्बा जगाते दिखने वाले हैं। ‘वॉर’ और ‘पठान’ के बाद फेमस डायरेक्टर सिद्धार्थ आंनद अपनी इस फिल्म से बॉक्स पर झंडा गाड़ने आ रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

First published on: Dec 23, 2023 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.