---विज्ञापन---

Jana Nayagan का ट्रेलर लोगों को क्यों नहीं आया पसंद, बोले- ये Bhagavanth kesari का…

Jana Nayagan Bhagavanth Kesari Remake: सुपरस्टार विजय थलापति की आखिरी फिल्म 'जना नायकन' का ट्रेलर लोगों को खास पसंद नहीं आया. लोग इस 'भगवंत केसरी' की रीमेक बता रहे हैं.

Jana Nayagan Bhagavanth Kesari Remake
Jana Nayagan का ट्रेलर

Jana Nayagan Bhagavanth Kesari Remake: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय थलापति की आखिरी फिल्म ‘जना नायकन’ का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार रात को रिलीज कर दिया गया है. लेकिन फिल्म के ट्रेलर को देख लोग तारीफ करने के बजाय उसकी ट्रोलिंग कर रहे हैं. ‘जना नायकन’ का ट्रेलर लोगों को खास पसंद नहीं आया. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ‘जना नायकन’ को बालकृष्ण की तेलुगु फिल्म ‘भगवंत केसरी’ की रीमेक बता रहे हैं. चलिए आपको ये पूरा मामला समझाते हैं.

‘भगवंत केसरी’ की रीमेक

लंबे समय से ये अफवाह चल रही थी कि विजय की आखिरी फिल्म ‘जना नायकन’ साल 2023 में बालकृष्ण की हिट तेलुगु फिल्म ‘भगवंत केसरी’ की रीमेक होगी. हालांकि, मेकर्स की तरफ से कभी इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया गया. लेकिन जैसे ही फिल्म ‘जना नायकन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, उसे देखने के बाद लोगों को इन अफवाहों की सच्चाई दिखने लगी.

यह भी पढ़ें: धनुष के दिग्गज को-एक्टर Bharathiraja की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में चल रहा इलाज

क्या है ‘जना नायकन’ के ट्रेलर में?

फिल्म ‘जना नायकन’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि विजय अपनी बेटी को आर्मी में भर्ती करने के लिए ट्रेन करते हैं. इस बीच उनकी बेटी पर एक हमला होता है जिसके बाद विजय उस माफिया के पीछे पड़ जाते हैं. इसी तरह से मिलती-जुलती कहानी फिल्म ‘भगवंत केसरी’ की भी है. कई लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देते हुए इसे ‘भगवंत केसरी’ का रीमेक बताया.

क्या बोले फैंस?

‘जना नायकन’ के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कमेंट किया, ‘जना नायागन का ट्रेलर बेहद निराशाजनक है! सच कहूं तो, इसे रिलीज ही न करना बेहतर होता. यह ‘भगवंत केसरी’ के रिवाइज वर्जन जैसा लग रहा है. ये बिल्कुल भी नहीं है. सब कुछ नॉर्मल और घिसा-पिटा सा दिख रहा है.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तो ये है भगवंत केसरी की फिल्म का अडेप्टेशन, जिसमें जरूरत से ज्यादा चीजें और ह्यूमन रोबोट हैं. इसके अलावा… सत्या ने अच्छा काम किया और एक्शन सीन जबरदस्त हैं. उम्मीद है इसमें जश्न मनाने लायक कुछ होगा.’

First published on: Jan 04, 2026 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.