बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडस्ट्री में भी बच्चे की किलकारी गूंज रही है, तमिल फिल्मों के एक्टर विष्णु विशाल के घर नन्हा मेहमान आया है। साउथ एक्टर विष्णु विशाल बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने सोशल मीडिया पर नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। कपल ने सोशल मीडिया पर बेबी की पहली झलक भी दिखाई है और चौंकाने वाली बात ये है कि विष्णु और ज्वाला ने अपनी शादी की सालगिराह के मौके पर बेटी का स्वागत किया है। ऐसे में उनकी खुशियां दोगुनी हो गई है और 22 अप्रैल का दिन कपल के लिए बेहद खास हो गया है।
यह भी पढ़ें: चाकू से हमले के 3 महीने बाद सैफ अली खान ने कतर में खरीदा ‘दूसरा घर’, क्या है एक्टर का प्लान?
विष्णु-ज्वाला की हुई बेटी
विष्णु विशाल एक तमिल एक्टर हैं और ज्वाला गुट्टा इंडियन बैडमिंटन प्लेयर हैं और दोनों की काफी मशहूर हैं। विष्णु विशाल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है, जिसमें दोनों अपने हाथ के ऊपर एक छोटा-सा हाथ रखा हुआ है। दूसरी फोटो में एक बच्चा हंसते हुए बेबी को देख रहा है, जो हॉस्पिटल में पालने पर लेटी हुई है।
शादी के 4 साल बाद बने माता-पिता
विष्णु और ज्वाला शादी के 4 साल बाद माता-पिता बने हैं और उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है..आर्यन अब एक बड़ा भाई है…आज हमारी शादी की 4वीं सालगिरह है…उसी दिन हम सर्वशक्तिमान से इस उपहार का स्वागत करते हैं…आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है….’
विष्णु विशाल दूसरी बार बने पिता
बता दें कि विष्णु विशाल दूसरी बार पिता बने हैं, उनको पहली पत्नी से एक बच्चा है। जी हां, पहली शादी से एक्टर का एक बेटा है, जिसका नाम आर्यन है। विष्णु विशाल ने बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा से दूसरी शादी की थी और अब शादी के 4 साल बाद इन दोनों ने अपने फर्स्ट बेबी का दुनिया में वेलकम किया है।
यह भी पढ़ें: एक्स पति के निधन से टूटीं शुभांगी अत्रे, 2 महीने पहले ही लिया था तलाक