Wednesday, 7 January, 2026

---विज्ञापन---

इस मशहूर सिंगर के पिता के निधन के बाद अब हुई बहन की मौत, ट्रेकिंग के वक्त हुई हादसे का शिकार

साउथ सिनेमा की मशहूर सिंगर चित्रा अय्यर की बहन शारदा अय्यर का निधन हो गया है. ट्रेकिंग के दौरान उनके साथ हादसा हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई. बता दें कि 11 दिसंबर को इससे पहले चित्रा के पिता का निधन हुआ था. पहले पिता और अब बहन की मौत के बाद से सिंगर काफी दुखी हैं. उन्होंने पोस्ट कर अपनी बहन की मौत की जानकारी शेयर की है.

Singer Chitra Iyer, Sharda Iyer (1)
Singer Chitra Iyer, Sharda Iyer (1)

साउथ सिनेमा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, मशहूर सिंगर चित्रा अय्यर की बहन का निधन हो गया है. उनकी बहन शारदा अय्यर की 2 जनवरी को ओमान में मौत 54 साल की उम्र में मौत हो गई है. शारदा की मौत तब हुई, जब वह जेबेल शम्स इलाके में ट्रेकिंग के लिए गई थी और इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गई. इस घटना के बाद से सिंगर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. क्योंकि ठीक 25 दिन पहले ही उनके पिता की मौत हुई थी.

ओमान में हुई शारदा की मौत

गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि ओमान एयर की पूर्व मैनेजर शारदा, ओमान के अल दखिलियाह गवर्नरेट में स्थित जेबेल शम्स में ट्रेकिंग के लिए गई थीं. वहां पर शारदा अपने ग्रुप के लोगों के साथ ट्रेकिंग करने गई थीं. हालांकि यहां पर वह हादसे का शिकार हो गईं और उनकी मौत हो गई. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि इलाका काफी उबड़ खाबड़ और खड़ी चट्टानों वाला है, इसलिए उस रास्ते पर ट्रैकर्स को अक्सर ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

चित्रा ने दी बहन की मौत की जानकारी

वहीं, सिंगर चित्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर बहन की मौत की खबर शेयर की है और इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, ” मेरी शरारती छोटी बहन, तुम बहुत तेज भागती हो, लेकिन मैं तुम्हें पकड़ लूंगी. आखिरकार जल्द ही, मैं वादा करती हूं. लव यू. तुम हॉट हो, तुम सेक्सी हो, मैं क्या करूंगी. तुम्हारे बिना मैं कैसे रह पाऊंगी. तुम्हारी आवाज, जो फोन के दूसरे तरफ नॉन स्टॉप बड़बड़ाती रहती थी? या पास के कमरे में चिल्लाती थी.?

इस दिन होगा अंतिम संस्कार

चित्रा ने इस दौरान ये भी जानकारी दी की उनकी बहन के शव को ओमान से केरल लाया जाएगा और 7 जनवरी को थाझावा में अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि 11 दिसंबर को उनके पिता का निधन हुआ था और अब उनकी बहन की मौत ने उन्हें हिला दिया है.

यह भी पढ़ें- The Kerala Story 2 की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

First published on: Jan 05, 2026 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.