Rajinikanth Visit Pedda Dargah: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत आज सुबह अपनी बेटी ऐश्वर्या के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे थे। भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद अब वह संगीतकार ए आर रहमान (AR Rahman) के साथ आंध्र प्रदेश के कडप्पा में अमीन दरगाह पहुंचे हैं। इसकी भी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर आए हैं। फैंस उनके वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
कडप्पा दरगाह पहुंचे थलाइवा
हाल ही में, रजनीकांत एआर रहमान की आगामी वर्चुअल-रियलिटी थ्रिलर, ले मस्क से चकित थे। फिल्म देखने के बाद, अभिनेता ने रहमान को बधाई दी और कहा, “हे भगवान! एना पनिरुकेंगा (आपने क्या किया है!) रहमान सर? अद्भुत! बहुत अच्छा! यह एक तरह का है।’ अब दोनों कडप्पा में अमीन दरगाह पहुंचे हैं। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
और पढ़िए –Rajinikanth: बेटी ऐश्वर्या संग श्री वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचे रजनीकांत, भगवान का लिया आशीर्वाद
Thalaivar At Dargah Now 🙏🏻#Rajinikanth #Kadapa pic.twitter.com/LmluuduHGZ
— என்றும் தலைவர் ரசிகன் ᴶᴬᴵᴸᴱᴿ💛 (@Rajini12Dhoni7) December 15, 2022
बेटी ऐश्वर्या के साथ पहुंचे थे तिरुपति
बता दें कि थलाइवा बुधवार रात बेटी ऐश्वर्या के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे और गुरुवार सुबह पूजा में शामिल हुए। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर आई है।
Superstar #Rajinikanth with his daughter Aishwarya offers prayers at the hills shrine of Lord Venkateswara atop Tirumala Hills in Tirupati. Earlier this week the cine star celebrated his 72nd birthday. #AndhraPradesh pic.twitter.com/PpgfwaqEzE
— Ashish (@KP_Aashish) December 15, 2022
उधयनिधि स्टालिन को दी बधाई
मीडिया को संबोधित करते हुए रजनीकांत ने कहा कि तिरुपति का दौरा करना एक दिव्य अनुभव था जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। अभिनेता-राजनेता उधयनिधि स्टालिन को मंत्री बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर, रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने पहले ही उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
और पढ़िए –‘केजीएफ’ एक्टर यश ने मिलाया ‘कांतारा’ के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी संग हाथ! मचेगा धमाल
रजनीकांत की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत अब ‘जेलर’ में नजर आएंगे। नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। इसके अलावा वो अपनी बेटी की फिल्म ‘लाल सलाम’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वह कैमियो करते नजर आएंगे।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें