Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

Pushpa 2 Update: ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना के अलावा नजर आएंगी ये हसीना, फैंस का बज हाई

Pushpa 2 Update: साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) का खुमार अबतक फैंस पर चढ़ा हुआ है। ये फिल्म साउथ बेल्ट के साथ-साथ नॉर्थ बेल्ट और पूरे देश में सुपरहिट रही। वहीं, इसके मेकर्स के इस ऐलान के बाद की पुष्पा का सीक्वल यानी ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) भी आएगा, ये जानने के बाद […]

Pushpa 2 Update: साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) का खुमार अबतक फैंस पर चढ़ा हुआ है। ये फिल्म साउथ बेल्ट के साथ-साथ नॉर्थ बेल्ट और पूरे देश में सुपरहिट रही। वहीं, इसके मेकर्स के इस ऐलान के बाद की पुष्पा का सीक्वल यानी ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) भी आएगा, ये जानने के बाद से ही फैंस का बज काफी ज्यादा हाई है। फिल्म से जुड़ी हर नई अपडेट फैंस का अटैंशन ग्रैब करती है। इसी बीच मूवी से जुड़ी नई खबर बेहद खुश करने वाली है। ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ-साथ एक और टॉलीवुड हसीना की एंट्री होने जा रही है।

यहाँ पढ़िए ‘गॉडफादर’ से नयनतारा का धांसू लुक आउट,फैंस में मची खलबली

‘पुष्पा 2’ से जुड़ा साईं पल्लवी का नाम

रश्मिका मंदाना का नाम तो पहले से ही ‘पुष्पा 2’ के लिए फाइनल है। वहीं, अब इस फिल्म से एक और टॉलीवुड हसीना के जुड़ने की खबर सामने आई है। ये हसीना कोई और नहीं बल्कि तमिल सिनेमा की स्टार एक्ट्रेस साईं पल्लवी (Sai Pallavi) हैं। खबरों की मानें तो, निर्माता-निर्देशक सुकुमार ने साईं पल्लवी को अप्रोच किया है, और उनका मूवी में बेहद दमदार किरदार होने वाला है।

इस किरदार में आएंगी नजर 

साईं पल्लवी के किरदार को लेकर खबरें हैं कि वो इस फिल्म में एक आदिवासी महिला के कैरेक्टर में दिखाई देंगी। जानकारी तो ये भी है कि साईं पल्लवी को ये किरदार काफी पसंद आया है और वो मेकर्स को हां कर चुकीं हैं। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर ना तो अबतक मेकर्स और ना ही साईं पल्लवी ने इसपर मुहर लगाई है। बताते चलें कि साईं पल्लवी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, ऐसे में फैंस ये खबर जानकर और ज्यादा एक्साइटेड हो उठे हैं।

यहाँ पढ़िए   एथनिक अटायर में रश्मिका मंदाना ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, देखें तस्वीरें

पुष्पा 2 का बजट 400 करोड़

रिपोर्ट्स की मानें तो,1 सितंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी, जिसे जानकर फैंस बेहद खुश हैं। वहीं, खबर ये भी है कि अल्लू अर्जुन सितंबर के तीसरे हफ्ते में फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे। फिलहाल अभी मेकर्स ने इसे लेकर किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नही दिया है लेकिन अगर ये खबर सच है कि तो ये न्यूज फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं। मेकर्स ने पहले पार्ट पर 194 करोड़ रुपये का खर्चा किया था, इस बार वो लगभग 400 करोड़ रुपये लगाने के मूड में हैं। वहीं इस बार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल (Fahadh Faasil) भी अहम रोल में नजर आएंगे।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 07, 2022 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.