Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

नानी की फिल्म ‘दसारा’ का पोस्टर आउट, देसी स्टाइल में नजर आए एक्टर

Dasara: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार ‘नानी’ (Nani) काफी दिनों से चर्चाओं में बने हुए है। नानी ने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है और अब उन्होंने अपनी फिल्म दशहरा पर काम करना शुरू कर दिया है। नानी अगले शेड्यूल के लिए आज सेट पर शामिल हुए हैं जो लंबा बताया जा रहा […]

Dasara: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार ‘नानी’ (Nani) काफी दिनों से चर्चाओं में बने हुए है। नानी ने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है और अब उन्होंने अपनी फिल्म दशहरा पर काम करना शुरू कर दिया है। नानी अगले शेड्यूल के लिए आज सेट पर शामिल हुए हैं जो लंबा बताया जा रहा है। इस फिल्म में काफी कलाकार है जो पर्दे पर नजर आने वाले है। नानी के साथ पर्दे पर कीर्ति सुरेश अहम रोल निभाती हुई नजर आएंगी और अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं।

दरअसल, नानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर (Nani Share Dasara Poster) शेयर किया है जिसे देखते हुए उन्होंने शूटिंग की घोषणा की है। पोस्टर में नानी एक ग्रामीण की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। आप इस पोस्टर में देख सकते है कि वो कोयले की खान में खड़े हुए और धूम्रपान करती दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर को देखने के बाद फैंस इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

 

और पढ़िए – फीमेल फैन की विजय देवरकोंडा ने ये ख्वाहिश की पूरी, देखें वायरल वीडियो

 

फिल्म की कहानी पेद्दापल्ली गांव के गोदावरीखानी (तेलंगाना) में सिंगरेनी कोल माइंस में एक कस्बे पर आधारित है। फिल्म में कीर्ति सुरेश भी अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। इतना ही नहीं समुथिरकानी, साई कुमार और जरीना वहाब भी अहम रोल निभाते हुए दिखाई देंगी। फिल्म में संतोष नारायणन ने संगीत दिया है। नानी की वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनका सिनमा जगत में बड़ा नाम है।

 

और पढ़िए – लावाण्या त्रिपाठी की ‘हैप्पी बर्थडे’ का ट्रेलर आउट, इवेंट में राजामौली भी हुए शामिल

 

नानी की फिल्मों का फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता है। नानी अपनी पर्सनैलिटी को लेकर भी छाए रहते हैं। वहीं उनका अंदाज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है जैसा ही हाल ही में देखने को भी मिल रहा है। वहीं अब देखना है कि उनकी फिल्म पर्दे पर कितना धमाल मचाती है और इस बार उनका किरदार लोगों को कितना पसंद आता है।

 

 

यहाँ पढ़िएटॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

  Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jul 02, 2022 02:10 PM