---विज्ञापन---

जूनियर महमूद के बाद अब मशहूर अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, एक बार फिर सदमे में इंडस्ट्री

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक्ट्रेस ने अंतिम सांसें लीं। सूत्रों की मानें तो 85 साल की एक्ट्रेस उम्र से जुड़ी बिमारियों के चलते अस्तपाल में भर्ती थीं। एक्ट्रेस की मौत से इंडस्ट्री में […]

Leelavathi Death
Leelavathi Death

Leelavathi Death: तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बेंगलुरु के पास नेलमंगला के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक्ट्रेस ने अंतिम सांसें लीं। सूत्रों की मानें तो 85 साल की एक्ट्रेस उम्र से जुड़ी बिमारियों के चलते अस्तपाल में भर्ती थीं। एक्ट्रेस की मौत से इंडस्ट्री में एक बार फिर मातम छा गया है। बता दें कि आज देर रात बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जूनियर महदूम की भी मौत हो गई थी।

शोक में इंडस्ट्री (Leelavathi Death)

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस काफी वक्त से वृद्धावस्था की बिमारियों से जूझ रही थीं जिसकी वजह से उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। एक्ट्रेस की मौत से उनके परिवार के सभी सदस्य शोक में डूब गए हैं। बता दें कि एक्ट्रेस के बेटे राज भी एक एक्टर हैं। एक्ट्रेस की मौत से सीएम सिद्धारमैया ने शोक जताया है।

ये भी पढ़ेंः सुपुर्द-ए-खाक हुए जूनियर महमूद, एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए सेलेब्स का लगा जमावड़ा

दी हैं कई हिट फिल्में

बात करें एक्ट्रेस के करियर की तो 600 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकीं लीलावती ने इंडस्ट्री पर एक अलग ही छाप छोड़ी। ‘भक्त कुंभारा’, ‘संथा ठुकराम’, ‘भटका प्रह्लाद’, ‘मंगल्य योग’ और ‘मन मेच्चिदा मददी’ जैसी फिल्मों में उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। एक्ट्रेस ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ इंडस्ट्री के कई दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की थी। बता दें कि वे कई सालों से नेलमंगला में अपने बेटे विनोद राज के साथ रह रही थीं।

पहले महमूद फिर लीलावती

आज सुबह जूनियर महमूद की मौत की खबर से लोग उभर भी नहीं पाए थे कि शाम में एक्ट्रेस की मौत ने सभी को एक बार भी गमगीन कर दिया।

First published on: Dec 08, 2023 08:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.