South Indian Thriller Movie: हर साल की तरह इस साल भी कई फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से कुछ फिल्मों ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए. कुछ फिल्में उम्मीद का आधा भी नहीं कमा पाईं. वहीं कमाई से हटकर कुछ मूवीज ऐसी रहीं जिनकी सभी ने खूब तारीफ की. ऐसी ही साल 2025 में रिलीज हुई एक फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जो अभी तक अंडररेटेड है. इस फिल्म की कहानी आपके दिमाग को खुले हुए ऊन के गोले जैसा उलझा देगी. फिल्म के हर एक सीन में ट्विस्ट देखने को मिलता है. चलिए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं.
क्या है फिल्म का नाम?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘आइडेंटिटी’ (Identity) है, जो जनवरी 2025 में रिलीज हुई थी. यह मलयालम भाषा की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसमें एक्टर टोविनो थॉमस, तृषा कृष्णन और विनय राय लीड रोल में हैं. ये कहना गलत नहीं होगा. फिल्म की कहानी ही इसकी असली हीरो है. फिल्म का हर एक ट्विस्ट दर्शकों को हैरान कर देता है. इस फिल्म में मसीहा ही असली जल्लाद निकलता है.
यह भी पढ़ें: आदित्य धर ने Dhurandhar के ‘शरारत’ के लिए तमन्ना भाटिया को क्यों कहा ‘ना’? वजह ऐसी की पकड़ लेंगे माथा
कैसी है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘आइडेंटिटी’ की कहानी की शुरुआत कपड़ों के शोरूम के चेंजिंग रूम से होती है, जहां एक मोबाइल कैमरा ऑन करके रखा हुआ था, जिसे एक फीमेल कस्टमर देख लेती है और शॉप के ऑनर के पास गुस्से में जाती है. इसके बाद एक आदमी आता है और वह फोन लेकर भाग जाता है. इसके अगले सीन में पता चलता है कि इसके पीछे शोरूम के मालिक अमर का हाथ है. इन घटना के कुछ दिन बाद ही एक पुराने कपड़े के गोदाम में अमर की जली हुई लाश मिलती है. इसके बाद फिल्म में हीरोइन अलिशा की एंट्री होती है, जो इस हत्या की गवाह होती है. इसकी रक्षा के लिए एलन जैकब को अपॉइंट किया जाता है और यहीं से फिल्म की कहानी शुरू होती है.
IMDb पर शानदार रेटिंग
जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस फिल्म को आप जी5 और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 2 घंटे 38 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 से लेकर 7.1 की रेटिंग मिली है.