Devara Collection Day 1: जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की ‘देवरा’ (Devara) ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर मचा दिया है कि फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, जो फाइनली 27 सितंबर को पूरा हो गया है। जब से ट्रेलर सामने आया था तभी के लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे, इसका उदाहरण है रिलीज डे वाले ही दिन ऑडियंस से खचाखच भरे थिएटर।
कहीं कहीं तो फिल्म की सफलता का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया है। चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने पहले ही दिन कितनी कमाई की है।
देवरा ने उड़ाया गर्दा
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने लोगों का दिल जीत लिया है। हालांकि फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार था, जो अब पूरा हुआ। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई तो सुबह 4 बजे वाले शो में ही दर्शकों की भीड़ उमड़ी नजर आई। फिल्म की सफलता के बारे में उसकी कमाई बताती है जिसका देवरा ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं मूवी का ओपनिंग डे कलेक्शन।
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले ही दिन गर्दा उड़ाते हुए 77 करोड़ रुपये कमा अपना खाता खोला है। ऐसे में फिल्म ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: Devara X Review: Jr. NTR और जाह्नवी की जोड़ी हिट या फ्लॉप? देवरा में किसका काम बेहतर
देवरा ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
देवरा को ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया है। लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। इस बात का अंदाजा आप पहले दिन की ही कमाई से लगा सकते हैं। देवरा ने अपनी कमाई से कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर अभी तक स्त्री 2 का जलवा बरकरार था जो देवरा के आते ही कहीं खो सी गई है। आइए जानते हैं कि देवरा किस किस से आगे हैं…
स्त्री 2- 51.8 करोड़ रुपये
युद्रा- 1.69 करोड़ रुपये
लापता लेडीज- 65 लाख रुपये
देवरा की कैसी है कहानी
बात फिल्म की कहानी की करें तो इसकी शुरुआत 1984 से होती है, जहां 4 गांव के मुखिया में से, दो मुखिया देवरा (जूनियर एनटीआर) और भैरा (सैफ अली खान) समुद्री जहाज पर से समान लूटते हैं और उसे पैसों के लिए तस्करी करते हैं। यहां देवरा थोड़े शांत दिमाग का होता है, मगर भैरा गर्म मिजाज का। फिर देवरा को पता चलता है कि जो चीज वो और बाकी गांव वाले चुराते हैं, वो असल में हथियार और बम बनाने के समान है। ऐसे ही एक बम देवरा के गांव वाली बस को उड़ाने में भी इस्तेमाल हुआ है। फिल्म में जाह्नवी कपूर ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है।
देवरा स्टार कास्ट
अब फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो कोरातला शिवा की फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर के अलावा मुरली शर्मा और अभिमन्यु सिंह भी हैं। सभी की एक्टिंग अव्वल दर्जे की है, जो ऑडियंस को पसंद आई है। अब फिल्म ने पहले दिन तो अपना जलवा दिखा दिया है, लेकिन आगे आने वाले दिनों में क्या होने वाला है ये तो वक्त ही बताएगा। क्या जूनियर अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Devra Review: धांसू एक्शन के बाद क्या लोगों की उम्मीद पर खरी उतरी ‘देवरा’? पढ़ें मूवी का फुल रिव्यू