Devara X Review: जूनियर एनटीआर (Junior ntr), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘देवरा’ (Devara) का लोगों को कब से इंतजार था। ये एक एक्शन रोमांटिक फिल्म है जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी काम किया है। लंबे इंतजार के बाद ‘देवरा’ ने 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। जिन लोगों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था उन्होंने 4 बजे के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देख भी लिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है। अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाह रहे हैं तो देखने से पहले जान लें कि लोगों को फिल्म कैसी लगी और उन्होंने कैसा रिव्यू दिया है। मूवी के रिव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
फिल्म की हुई तारीफ
जूनियर एनटीआर की फिल्म हो और उसकी तारीफ न हो ऐसा तो हो नहीं सकता। जी हां, देवरा में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। जिन्होंने फिल्म देखी है उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की है। साथ ही देवरा की एक्टिंग तो लोगों को काफी पसंद आई है। फिल्म के क्लाइमेक्स को ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है।
https://twitter.com/raaahulpandey/status/1839415048411746371
जिसने ये पोस्ट डाला उन्होंने फिल्म की तारीफ में लिखा- अभी-अभी देवरा देखना समाप्त किया और मैं अचंभित हो गया! दृश्य, एक्शन, प्रदर्शन… सब कुछ बहुत अच्छा है।
https://twitter.com/Izharkh8911547/status/1839410817793659059
यह भी पढ़ें: Jigra Trailer Out: आलिया भट्ट-वेदांग रैना के ‘जिगरा’ की 5 बातें, जो फिल्म को बनाती हैं खास
देवरा को बताया मेगा ब्लॉकबस्टर
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा को देखने आए इस दर्शक ने फिल्म के बारे में लिखा- क्या अविश्वसनीय घटना है! देवरा एक सच्ची मेगा ब्लॉकबस्टर है।
https://twitter.com/aspandey07/status/1839477543969177857?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1839477543969177857%7Ctwgr%5Edd6577d032daa7a53ccafcbf0d486ffa2a4bb1d8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fbollywood%2Fdevara-twitter-review-in-hindi-junior-ntr-janhvi-saif-ali-khan-devara-review-by-people-who-watched-first-day-first-show-on-social-media-6659398
पहला भाग पूरा हुआ… आयुध पूजा उसके बाद कुस्ती लड़ाई… इंटरवल से लास्ट तक फिल्म ने आग लगा दी। सिनेमा की इदारी हीरो लू एनटीआर और अनिरुद्ध।
https://twitter.com/chaithu_dhfm/status/1839448854741307658?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1839471754512568497%7Ctwgr%5Edd6577d032daa7a53ccafcbf0d486ffa2a4bb1d8%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fbollywood%2Fdevara-twitter-review-in-hindi-junior-ntr-janhvi-saif-ali-khan-devara-review-by-people-who-watched-first-day-first-show-on-social-media-6659398
क्लाइमेक्स को बताया शानदार
दूसरा भाग बहुत बढ़िया, फिल्म के आखिरी 30 मिनट, ट्विस्ट…क्लाइमेक्स क्लिफहैंगर बहुत बहुत अच्छा। थिएटर टोटल शॉक में।
https://twitter.com/AsrarAh90980824/status/1839461766599950750
https://twitter.com/charanm86524865/status/1839378766042427546
सेकंड हाफ कहीं पिछड़ती नजर आई
ऐसा नहीं है कि हर फिल्म हर किसी को अच्छी लगे। ऐसा ही कुछ देवरा के साथ भी हुआ है। फिल्म को देख कर आए इस ऑडियंस ने बताया कि हमने DEVARA देखी थी, सेकेंड हाफ़ में कुछ सीन्स पिछड़ गए हैं। फिर भी यह एक ऐसी घड़ी है जो आपको व्यस्त रखती है और आपका मनोरंजन करती है।
Just watched #DEVARA
The saviour is Man of Masses @tarak9999 screen Presence🔥#Koratalasiva Mass Comeback🔥@anirudhofficial BGM is the Biggest Asset of the film
Few scenes are lagged in second half.
Still it’s a watch that keeps you engaged and entertained.#DevaraJatharaBegins pic.twitter.com/pXXLfR7Zi6— Rithesh Reddy (@RitheshMothe) September 27, 2024
फिल्म को दिए 4.5 स्टार
फिल्म को देख कर आए इस फैन ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे 4.5 स्टार दिए। वहीं ये भी कहा कि कुछ सीन ऐसे थे जिन्हें देख रोंगटे खड़े हो गए।
https://twitter.com/Rinkuofficial9/status/1839485306061623488
https://twitter.com/JohnWick_fb/status/1839487767790936126
https://twitter.com/mdmaxxN/status/1839486777226063965
फिल्म में जान्हवी और जूनियर एनटीआर की रोमांटिक जोड़ी ने सभी का दिल जीता है। जब से ट्रेलर सामने आया तो लोगों को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार था। अब फाइनली फिल्म ने थिएटर में अपनी धांसू एंट्री मार ली है। ऐसा लगता है कि फिल्म कमाई से भी सभी को हैरान करने वाली है।
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं Yuvraj Singh, इंटरव्यू में सुनाया सीक्रेट मीटिंग का किस्सा