Tuesday, 15 October, 2024

---विज्ञापन---

Devara X Review:  Jr. NTR और जाह्नवी की जोड़ी हिट या फ्लॉप? देवरा में किसका काम बेहतर

Devara X Review: जान्ह्ववी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म को देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू दे दिए हैं जो वायरल हो रहे हैं...

Devara X Review

Devara X Review: जूनियर एनटीआर (Junior ntr), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘देवरा’ (Devara) का लोगों को कब से इंतजार था। ये एक एक्शन रोमांटिक फिल्म है जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी काम किया है। लंबे इंतजार के बाद ‘देवरा’ ने 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। जिन लोगों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था उन्होंने 4 बजे के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देख भी लिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है। अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाह रहे हैं तो देखने से पहले जान लें कि लोगों को फिल्म कैसी लगी और उन्होंने कैसा रिव्यू दिया है। मूवी के रिव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

फिल्म की हुई तारीफ

जूनियर एनटीआर की फिल्म हो और उसकी तारीफ न हो ऐसा तो हो नहीं सकता। जी हां, देवरा में भी ऐसा ही कुछ हुआ है। जिन्होंने फिल्म देखी है उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की है। साथ ही देवरा की एक्टिंग तो लोगों को काफी पसंद आई है। फिल्म के क्लाइमेक्स को ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है।

जिसने ये पोस्ट डाला उन्होंने फिल्म की तारीफ में लिखा- अभी-अभी देवरा देखना समाप्त किया और मैं अचंभित हो गया! दृश्य, एक्शन, प्रदर्शन… सब कुछ बहुत अच्छा है।

 

यह भी पढ़ें: Jigra Trailer Out: आलिया भट्ट-वेदांग रैना के ‘जिगरा’ की 5 बातें, जो फिल्म को बनाती हैं खास

देवरा को बताया मेगा ब्लॉकबस्टर

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा को देखने आए इस दर्शक ने फिल्म के बारे में लिखा- क्या अविश्वसनीय घटना है! देवरा एक सच्ची मेगा ब्लॉकबस्टर है।

 

पहला भाग पूरा हुआ… आयुध पूजा उसके बाद कुस्ती लड़ाई… इंटरवल से लास्ट तक फिल्म ने आग लगा दी। सिनेमा की इदारी हीरो लू एनटीआर और अनिरुद्ध।

क्लाइमेक्स को बताया शानदार

दूसरा भाग बहुत बढ़िया, फिल्म के आखिरी 30 मिनट, ट्विस्ट…क्लाइमेक्स क्लिफहैंगर बहुत बहुत अच्छा। थिएटर टोटल शॉक में।

सेकंड हाफ कहीं पिछड़ती नजर आई

ऐसा नहीं है कि हर फिल्म हर किसी को अच्छी लगे। ऐसा ही कुछ देवरा के साथ भी हुआ है। फिल्म को देख कर आए इस ऑडियंस ने बताया कि हमने DEVARA देखी थी, सेकेंड हाफ़ में कुछ सीन्स पिछड़ गए हैं। फिर भी यह एक ऐसी घड़ी है जो आपको व्यस्त रखती है और आपका मनोरंजन करती है।

फिल्म को दिए 4.5 स्टार

फिल्म को देख कर आए इस फैन ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे 4.5 स्टार दिए। वहीं ये भी कहा कि कुछ सीन ऐसे थे जिन्हें देख रोंगटे खड़े हो गए।

फिल्म में जान्हवी और जूनियर एनटीआर की रोमांटिक जोड़ी ने सभी का दिल जीता है। जब से ट्रेलर सामने आया तो लोगों को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार था। अब फाइनली फिल्म ने थिएटर में अपनी धांसू एंट्री मार ली है। ऐसा लगता है कि फिल्म कमाई से भी सभी को हैरान करने वाली है।

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं Yuvraj Singh, इंटरव्यू में सुनाया सीक्रेट मीटिंग का किस्सा

First published on: Sep 27, 2024 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.