---विज्ञापन---

धनुष के दिग्गज को-एक्टर Bharathiraja की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में चल रहा इलाज

Bharathiraja Health Update: साउथ सिनेमा के फेमस डायरेक्टर और एक्टर भरतिराजा इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहा है.

Bharathiraja Health Update
Bharathiraja Health Update

Bharathiraja Health Update: साउथ सिनेमा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर और एक्टर भारतिराजा इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. कुछ दिन पहले ही एक्टर भारतिराजा की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले साल मार्च में हुए बेटे के निधन से सदमे में हैं और अभी तक उससे उबर नहीं पाए. रजनीकांत से लेकर श्रीदेवी और धनुष जैसे स्टार्स के साथ काम किया है. हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहा है.

सांस लेने में हुई तकलीफ

खबरों के अनुसार, कुछ दिनों पहले भरतिराजा को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. इस तरह अचानक बिगड़ी तबियत के चलते उन्हें चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत देख उन्हें आईसीयू में रखा गया और अब इलाज चल रहा है. भरतिराजा का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. हाल ही में उनके भाई जयराज पेरियामयथेवर ने बताया था कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वे अपने बेटे की मौत के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: तीसरे दिन Ikkis ने किया करोड़ों का कालेक्शन, कहां तक पहुंची Dhurandhar की ट्रेन?

बेटे की निधन का सदमा

बता दें कि पिछले साल मार्च में भरतिराजा के इकलौते बेटे और फेमस डायरेक्टर मनोज भरतिराजा का निधन हो गया. मनोज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. इस हादसे ने भरतिराजा को बुरी तरह तोड़ दिया. इसके लिए वो कई महीनों तक सदमे में रहे, और इसके लिए वो कुछ दिनों तक अपनी बेटी के घर पर रहने मलेशिया चले गए, जहां से वो हाल ही में चेन्नई वापस आए.

कौन हैं भरतिराजा?

भारतिराजा साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर और एक्टर हैं. उन्होंने ’16 वयथिनिले’ जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई है. इसके अलावा, कई नए एक्टर्स के करियर को बड़ा ब्रेक दिया है. उन्होंने रजनीकांत और कमल हासन से लेकर श्रीदेवी, धनुष और नित्या मैनन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है. फिल्म ‘तिरुचित्रमबलम’ में भरतिराजा ने धनुष के दादा का किरदार निभाया था. साल 2004 में उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्म श्री से सम्मानित किया था.

First published on: Jan 04, 2026 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.