Thursday, 25 December, 2025

---विज्ञापन---

2 घंटे 8 मिनट की इस मूवी में एक मुर्गे के लिए बिछी कई लाशें, विलेन से ज्यादा स्मार्ट निकली हीरोइन

South Indian Film in Hindi: साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की इस बेहतरीन और अंडररेटेड फिल्म में कॉमेडी के तड़के के साथ सस्पेंस और थ्रिलर भर-भर करके देखने को मिलेगा.

South Indian Film in Hindi
South Indian Film in Hindi

South Indian Film in Hindi: बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा इंडस्ट्री तक में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. जिनमें से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स बनाती हैं. वहीं, कुछ मूवीज अंडररेटेड रह जाती हैं. ऐसी ही एक बेहतरीन पर अंडररेटेड फिल्म हम आपके लिए लेकर आए है. जिसमें आपको कॉमेडी के तड़के के साथ सस्पेंस और थ्रिलर भर-भर करके देखने को मिलेगा. वहीं, फिल्म का क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा. इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसकी कहानी एक फैमिली वुमन के बारे में है.

फिल्म का नाम और स्टार कास्ट

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘भामकलापम 2’ (Bhamakalapam 2) है, जो सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘भामकलापम’ की सीक्वल मूवी है. एक्ट्रेस प्रियामणी स्टारर फिल्म ‘भामकलापम 2’ को पिछले साल 2024 में रिलीज किया गया था. जिसे हाल ही में ओटीटी पर ‘खिलाड़ी हाउसवाइफ’ के नाम से हिंदी में रिलीज किया गया है. फिल्म में प्रियामणी के अलावा एक्टर सीरत कपूर, चैतु जोनलगड्डा, शरण्या प्रदीप, ब्रह्माजी और रघु मुखर्जी भी अहम किरदार में हैं.

यह भी पढ़ें: Tu Meri Main Tera X Review: रोमांस और इमोशन से भरपूर…., कार्तिक-अनन्या की नेचुरल केमिस्ट्री; लोगों कैसी लगी फिल्म?

एक मुर्गे के लिए बिछी कई लाशें

फिल्म ‘भामकलापम 2’ की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पर फिल्म का पहला पार्ट खत्म हुआ था. अनुपमा (प्रियामणी) अपने पति और बेटे के साथ दिल्ली में शिफ्ट हो जाती है. उसका यूट्यूब चैनल भी बड़ा हो जाता है, जिसके बाद अनुपमा अपना एक रेस्टोरेंट खोलती है, जिसे वो अपनी पुरानी मेड शिल्पा के साथ चलाती है. इस दौरान अनुपमा देश के सबसे बड़े कुकिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेती है, जहां जीतने वाले को ईनाम में एक मुर्गे जैसी दिखने वाली ट्रॉफी मिलेगी. ये वही मुर्गा है, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली जाती है. फिल्म के क्लाइमैक्स में हीरोइन की स्मार्टनेस देखकर विलेन हैरान हो जाता है.

कहां देखें ये फिल्म?

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को आप बेहतरीन हिंदी डब के साथ ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसे देखने के लिए आपको किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. इसे आप यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

First published on: Dec 25, 2025 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.