Tollywood News: साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter-2) को रिलीज हुए अभी एक ही दिन हुआ है और इसने अपनी कमाई से बड़े-बड़े एक्टर्स की नींद उड़ा दी है। केजीएफ-2 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 134.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया हैं और हिंदी वर्जन में फिल्म ने 53.95 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा हैं। पहले दिन सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली जहां लोगों ने थिएटर में खूब तालियां बजाई और अब इस फिल्म के बाद फैंस को प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) का इंतजार है।
खबर है कि, केजीएफ 2′ डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashant Neel) जल्द ही प्रभास की ‘सालार’ पूरी कर लेंगे, जिसकी शूटिंग इन दिनों चल रही है। प्रभास ने अपने इंटरव्यू में अपनी फिल्म सालार और केजीएफ-2 की जबरदस्त ओपनिंग को लेकर कई खुलासे किए। इंटरव्यू में प्रभास से दवाब होने पर सवाल किया गया जिसपर प्रभास ने कहा कि, ‘मैं दवाब क्यों महसूस करूंगा। ये तो अच्छी खबर है। प्रशांत नील ने ब्लॉकबस्टर फिल्म की है, वो मेरे डायरेक्टर हैं। ये बड़ी खबर है। हम सभी उनके लिए काफी खुश हैं। हम लोगों ने हाल में ही सालार की शूटिंग शुरू की है। मैं खुश हूं कि मैं इतने सफल डायरेक्टर के साथ काम कर रहा हूं। मैं प्रेशर क्यों फील करूंगा। मैं तो केजीएफ 2 की पूरी टीम के लिए काफी खुश हूं।’
आपको बता दें ‘केजीएफ 2’ की सफलता से यश को भी प्रभास की तरह ही पैन इंडिया स्टार माना जा रहा है और ‘बाहुबली’ सीरज के बाद प्रभास की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ था इसलिए दोनों ही अपनी-अपनी जगह बड़े एक्टर हैं। फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज के साथ ही कमाई के नए रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिए हैं और अब देखना है कि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रचती है।
फिल्म केजीएफ 2 में यश की एक्टिंग के साथ-साथ अधीरा (Adheera) के रूप में संजय दत्त की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म का एक-एक सीन और डायलॉग लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। वहीं केजीएफ- 2 में यश एक योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो गरीबों के लिए किसी मसीहा है और इस फिल्म में ‘यश’ (Yash) के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और रामचंद्र राजू भी अहम रोल में है।