Urfi Javed Account Suspend Again: उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर अक्सर ही खबरों में छाई रहती हैं। उर्फी के आउटफिट लोगों का दिमाग हिला देते हैं। वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। उर्फी को आए दिन अपने फैशन की वजह से लोगों की घटिया बातों और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब लगता है इंस्टाग्राम भी एक्ट्रेस को तंग करने लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार फिर उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : फिल्मों के प्रमोशन के लिए अजब-गजब ढंग अपनाते हैं Shahrukh Khan, रिलीज ले पहले देखें ‘Dunki’ का मजेदार विडियो
कम्युनिटी गाइडलाइन्स का नहीं किया उलंघन (Urfi Javed Account Suspend Again)
उर्फी के साथ ये पहली बार नहीं हुआ है। बीते कुछ दिनों में कई बार ये खबर सामने आई है। हालांकि, हर बार उनका अकाउंट बाद में रिकवर हो गया और एक्ट्रेस ने अपने फैशन को भी जारी रखा, लेकिन एक बार फिर इंस्टाग्राम ने उर्फी को परेशान कर दिया है इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने फैंस को दी है। खुशी की बात तो ये है कि इस बार भी उर्फी जावेद का अकाउंट वापिस आ गया है। एक्ट्रेस ने न तो कोई कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उलंघन किया और न ही कोई ऐसी हरकत की उनके खिलाफ इस तरह का एक्शन लिया जाए।
उर्फी ने पोस्ट शेयर कर दी जानकरी
उर्फी ने स्क्रीनशॉट शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘मेरा 2023 कैसा लगता है। मेरा अकाउंट मेजर गलीचेस का सामना कर रहा है, एक हफ्ते में तीसरी बार डीएक्टिवेट हो गया, मेरे अकाउंट स्टेटस एरर दिखा रहा है और बाकी प्रोफेशनल डैशबोर्ड भी एरर दिखाते हैं। हर दिन मुझे एक नोटिफिकेशन मिलती है कि मेरे पोस्ट ने गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया है और फिर इसे दोबारा पोस्ट किया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा, ‘हर बार जब मैं कुछ पोस्ट करती हूं तो फॉलोअर्स काफी कम हो जाते हैं और फिर दुबारा बढ़ते हैं और फिर से कम हो जाते हैं। यह अकाउंट एक रोलर कोस्टर की तरह है। मुझे नहीं पता कि क्या महसूस करूं और कैसे रिएक्ट करूं।’
नए अकाउंट को कर सकते हैं फॉलो
वहीं अगर आपको लगता है कि अगर उर्फी जावेद का अकाउंट कभी भी ससपेंड हो जाएगा और आप उनकी ताजा तस्वीरें नहीं देख पाएंगे तो ऐसा नहीं है। जी हां बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने नए अकाउंट की जानकारी दी थी जिसे आप फॉलो कर सकते हैं। दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने एक पेट के साथ अपनी फोटो शेयर की है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि @uorfi_ ये अकाउंट फॉलो कर लो गाइज।