Eijaz Khan-Pavitra Punia Lunch Date: बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट करने के बाद से ही एजाज खान और पवित्रा पुनिया चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस में रहने के दौरान दोनों में प्यार हो गया था, और तब से दोनों रिलेशनशिप में हैं। एक-दूसरे की टांग खींचने से लेकर अपने प्यार का सब के सामने इजहार करने तक, दोनों यह सब करते रहते हैं। हाल ही में, इस कपल ने अपनी सगाई की अनाउन्समेंट की है। और पवित्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी सगाई की अंगूठी भी फ्लॉन्ट की है । सगाई करने के कुछ दिन बाद एजाज खान और पवित्रा पुनिया को लंच डेट पर जाते स्पॉट किया गया है।
यहाँ पढ़िए – Bigg Boss 16: सलमान खान के शो से अंकित गुप्ता हुए लापता, शेखर सुमन ने रखा इतने करोड़ का ईनाम
रोमांटिक डेट पर साथ पहुंचे लव बर्ड्स
बिग बॉस 14 स्टार पवित्रा पुनिया और एजाज खान कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। कपल ने अपनी सगाई की खबर सुनाकर अपने फैंस को चौंका दिया था। इसके बाद पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने एक बार फिर से अपने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचना शुरू कर दिया है। सगाई के बाद पवित्रा पुनिया और एजाज खान डेट पर गए थे। इस बीच मीडिया ने पवित्रा पुनिया और एजाज खान को स्पॉट किया था। पवित्रा, रेड बॉडीकॉन ड्रेस में गॉर्जियस लग रही थीं। वहीं एजाज ब्लू टी-शर्ट और डेनिम जींस में हैंडसम नजर आए। पवित्रा पुनिया और एजाज खान साथ में बहुत क्यूट नजर आ रहे थे। दोनों साथ में एक परफेक्ट कपल की तरह पोज कर रहे थे।
बिग बॉस के घर में हुई थी प्यार की शुरुआत
बिग बॉस के हर एक सीजन में तरह-तरह की लव स्टोरी देखने को मिलती है। एजाज और पवित्रा का रिश्ता भी बिग बॉस सीजन 14 से शुरू हुआ था। सीजन की शुरुआत में दोनों के बीच कई बार तकरार देखने को मिली लेकिन धीरे-धीरे एजाज और पवित्रा में एक दूसरे के लिए फीलिंग्स दिखने लगी थी। इसके बाद जब पवित्रा घर के बाहर चली गई थीं, तब भी एजाज को अक्सर उनकी याद आती रहती थी। शो के दौरान एजाज ने कहा था कि वो किसी भी कीमत पर अपनी लेडीलव से शादी करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी लेडीलव के लिए कहा, ‘तू जैसे है, मुझे कुबूल है’। और तब से दोनों शो के बाद हर एक इवेंट में एक साथ दिखाई देते हैं।
यहाँ पढ़िए – Hina Khan Video: प्यार में दीवानी हुईं हिना खान, बैकलेस ड्रेस पहन मचाई आफत
कपल जल्द कर सकते हैं शादी
रिपोर्ट के मुताबिक, एजाज और पवित्रा जल्द ही शादी कर सकते हैं। हालांकि कपल ने अपनी तरफ से इस बारे में अभी तक कुछ साफ नहीं किया है। प्यार करने वालों की कोई उम्र नहीं होती है उन्हें बस प्यार की जरूरत होती है। ये बात पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने साफ कर दी है। बता दें कि पवित्रा पुनिया 36 साल की हैं और एजाज खान 47 साल के हैं। दोनों की उम्र में 11 साल का अंतर है जो उनकी कहानी को बेहद खास बनाता है।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें