TMKOC: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी आए दिन कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है। शो को लेकर फैंस में इस कदर क्रेज है कि वे इसके स्टारकास्ट से जुड़ी कोई भी खबर मिस नहीं करना चाहते हैं। इस कड़ी में शो से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज ने सभी का ध्यान खींच लिया है।
दयाबेन की नहीं होगी वापसी ? (TMKOC)
दरअसल काफी दिनों से खबरें थी कि जल्द ही शो में दयाबेन की वापसी होने वाली है। इस खबर से फैंस में जबर एक्साइटमेंट थी लेकिन लगता है फैंस की खुशियों पर पानी फिर गया है। दरअसल हाल ही में शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला दयाबेन ने अभी आने से इंकार कर दिया है। यहां देखिए वीडियोः
भेजा ऑडियो मैसेज
दरअसल लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि दयाबेन ने मायके से सुंदर के हाथ एक दीपक भेजा जिसे पूरा परिवार मिलकर जलाता है और दिवाली की पूजा करता है। इसके बाद सुंदर कहता है कि दया ने ऑडियो मैसेज भेजा है। ऑडियो में दया घर के सभी लोगों से माफी मांगते हुए कहती हैं कि वो अभी नहीं आ सकती हैं। वो कहती हैं कि उनकी मां उन्हें आने से रोक रही हैं लेकिन दया वादा करती हैं कि वे जल्द ही घर वापस आ जाएंगी।
2024 में होगी वापसी ?
इसके बाद सभी सुंदर से सवाल करते हैं कि आखिर दया कब आएगी तो सुंदर कहता है जनवरी में वो जरूर आ जाएगी। हालांकि इस दौरान जेठालाल बहुत गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि अगर दया जनवरी 2024 में नहीं आई तो वो दया को तलाक दे देंगे। ये सुनकर सुंदर जेठालाल से कहता है कि ऐसा निर्णय मत लो लेकिन जेठालाल फिर भी नहीं मानते हैं और कहते हैं कि अगर दया वापस नहीं आई तो वो अलग हो जाएंगे।
कह देंगी अलविदा ?
अब इस एपिसोड को देखकर फैंस हैरानी में पड़ गए हैं कि क्या अब वाकई में दयाबेन शो को अलविदा कहने वाली हैं जिसकी वजह से शो में ये हिंट दिया गया है ? फिलहाल दयाबेन की एंट्री पर इतना लंबा ब्रेक लगाने की वजह से फैंस पहले से ही मेकर्स से नाराज हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर शो में इस ट्विस्ट का क्या मामला है।