Monday, 27 January, 2025

---विज्ञापन---

Tina Dutta Eviction: ‘बिग बॉस 16’ से बाहर हुईं टीना दत्ता, ट्विटर पर आई रिएक्शन की बाढ़

Tina Dutta Eviction: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) अपना आधा सफर तय कर चुका है। शो के कंटेस्टेंट अपने मुद्दों और लड़ाई-झगड़ों से फैंस को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज दे रहे हैं। वहीं टीना दत्ता बीते लंबे समय से प्रतियोगी शालीन भनोट संग अपने इक्वेशन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच […]

Tina Dutta Eviction: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) अपना आधा सफर तय कर चुका है। शो के कंटेस्टेंट अपने मुद्दों और लड़ाई-झगड़ों से फैंस को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज दे रहे हैं। वहीं टीना दत्ता बीते लंबे समय से प्रतियोगी शालीन भनोट संग अपने इक्वेशन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच इस वीकेंड होने वाले एविक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो, इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ में दो सदस्य शो से बाहर जा सकते हैं। उनमें से एक नाम टीना दत्ता का सामने आ रहा है। इस खबर के वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की लड़ी लगा दी है।

Tina Dutta को लेकर बड़ा दावा

‘बिग बॉस’ के एक फैन पेज ने शो के आने वाले एपिसोड में होने वाले एविक्शन को लेकर बड़ा दावा किया है। फैन पेज की मानें तो, शो का एविक्शन एपिसोड शूट हो चुका है और टीना दत्ता घर से बेघर (Tina Dutta Evicted) हो गई हैं। इस खबर के वायरल होते ही बिग बॉस के फैंस के बीच घमासान मच गया है। जहां टीना के फैंस बिग बॉस के इस फैसले पर आपत्ति जताते नजर आ रहे हैं। तो वहीं शो के फैंस टीना के एविक्शन पर खुशी जाहिर करते नजर आए हैं।

और पढ़िएCharu Asopa Video: तलाक के बीच चारू असोपा ने सैड सॉन्ग पर शेयर किया वीडियो, लोगों ने कहा- ‘क्या पति को याद कर रही…

यूजर्स दे रहे ताबड़तोड़ रिएक्शन

टीना दत्ता के एविक्शन पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कुछ लोग मान रहे हैं कि टीना दत्ता को घर से बेघर किया जाएगा तो कुछ का मानना है कि टीना दत्ता सीक्रेट रूम में जाएंगी। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’टिन टिन #TinaDatta सच में घर से बेदखल??? अगर हां, तो बिग बॉस के लिए मेरी इज्जत और बढ़ गई है, लेकिन मुझे अब भी नहीं लगता…वह बाहर हो सकती हैं, वे उसे सीक्रेट रूम में जरूर भेजेंगे…टीना की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।’

और पढ़िएDivya Agarwal Statement: ‘गोल्ड डिगर’ कहने पर दिव्या अग्रवाल का फूटा गुस्सा, ट्रोल्स की लगाई क्लास

टीना दत्ता के लिए अच्छा एविक्शन-यूजर

टीना दत्ता के घर से बेघर होने की खबर पर दूसरे यूजर ने लिखा है,’सच बोलूं तो टीना का एविक्शन उसी के लिए अच्छा है। अंदर भी टॉर्चर फील कर रही थी और बाहर भी लोग उसे फेक का टैग दे रहे थे। टीना के फ्यूचर के लिए बेस्ट विशेज…टीना मेरी फेवरेट नहीं थी लेकिन मैंने उसे कभी हेट भी नहीं किया।’

ये सदस्य हैं नॉमिनेट

बताते चलें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चार सदस्य नॉमिनेटेड हैं, जिनमें निमृत कौर आहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर खान, एमसी स्टैन और टीना दत्ता शामिल हैं। वहीं शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस क्लिप में शो के होस्ट सलमान खान टीना दत्ता की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 09, 2022 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.