Tina Datta Statement: टीना दत्ता (Tina Datta) टीवी इंडस्ट्री का जाना माना है जिनकी एक झलक के लिए फैंस बेताब रहते हैं। वहीं उनकी एक झलक का फैंस को इंतजार रहता है। इन दिनों टीना दत्ता टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में नजर आ रही हैं और अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने टीवी में काम करने को लेकर कई राज खोले हैं।
टीना दत्ता का बड़ा बयान
बिग बॉस’ (Bigg Boss) के घर टीना दत्ता एक एपिसोड में अंकित गुप्ता संग बात करती नजर आईं जहां उन्होंने टीवी में अपने काम को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘टीवी इंडस्ट्री में काम करना मतलब है कि, आप अपनी जिंदगी के 14-15 घंटे किसी सीरियल को दे रहे हो।’ आपको बता दें, टीना दत्ता बेहद ही कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और वो काफी लंबे समय से टीवी इंटस्ट्री में काम कर रही हैं।
टीवी में काम करने पर खोले राज
टीना दत्ता (Tina Dutta) 5 साल की उम्र से ही काम करना शुरु कर दिया था। टीना दत्ता ने कहा कि, ‘एक्टर्स के शूट्स इतने लंबे होते हैं कि वही सारा शिड्यूल खराब करके रखते हैं। महीने में शायद उन्हें कोई छुट्टी भी मिलती हो। शो के सेट पर एक्टर्स का समय ज्यादा बिताते हैं। खुद के लिए कोई ब्रेक नहीं मिलता। वो बस काम करते रहते हैं और अपने परिवार तक के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं।’ खुद की जिंदगी के लिए समय नहीं मिलता बस सिर्फ काम ही करते रहते हैं।’
यहाँ पढ़िए – Imlie: गिरती टीआरपी को देख मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, शो में होगी इन दो सितारों की एंट्री
इतने सालों से काम कर रहीं एक्ट्रेस
टीना दत्ता (Tina Dutta) की बात करें तो वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी छाई रहती हैं। टीना कई टीवी शोज में अपने किरदार से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना चुकी हैं। वहीं बिग-बॉस में वो अच्छा गेम खेल रही हैं और उनका घर में सभी कंटेस्टेंट के साथ अच्छ बॉन्ड देखने को मिल रहा है। वहीं अब्दू रोजिक के साथ उनकी बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही हैं और दोनों शो में खूब मस्ती करते हैं।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें