Saturday, 28 December, 2024

---विज्ञापन---

Tina Datta Statement: टीवी इंटस्ट्री में काम करने पर टीना दत्ता ने खोले राज, बोलीं-‘खुद के लिए भी समय नहीं’

Tina Datta Statement: टीना दत्ता (Tina Datta) टीवी इंडस्ट्री का जाना माना है जिनकी एक झलक के लिए फैंस बेताब रहते हैं। वहीं उनकी एक झलक का फैंस को इंतजार रहता है। इन दिनों टीना दत्ता टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में नजर आ रही हैं और अब उन्होंने एक बड़ा बयान […]

Tina Dutta
Tina Dutta

Tina Datta Statement: टीना दत्ता (Tina Datta) टीवी इंडस्ट्री का जाना माना है जिनकी एक झलक के लिए फैंस बेताब रहते हैं। वहीं उनकी एक झलक का फैंस को इंतजार रहता है। इन दिनों टीना दत्ता टीवी के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में नजर आ रही हैं और अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने टीवी में काम करने को लेकर कई राज खोले हैं।

यहाँ पढ़िए Nehupreet: इंडियन आइडल 13 के सेट पर रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ की मांग में भरा सिंदूर, फिर गाना गाकर जताया प्यार

Bigg Boss 16 Contestant Tina Datta Career, Instagram Photos and Updates: Meet Bigg Boss 16 contestant Tina Datta

टीना दत्ता का बड़ा बयान

बिग बॉस’ (Bigg Boss) के घर टीना दत्ता एक एपिसोड में अंकित गुप्ता संग बात करती नजर आईं जहां उन्होंने टीवी में अपने काम को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘टीवी इंडस्ट्री में काम करना मतलब है कि, आप अपनी जिंदगी के 14-15 घंटे किसी सीरियल को दे रहे हो।’ आपको बता दें, टीना दत्ता बेहद ही कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और वो काफी लंबे समय से टीवी इंटस्ट्री में काम कर रही हैं।

Uttaran Actress Tina Datta On Her 5-year ABUSIVE Relationship: 'Used To Hide In Make-up Room & Cry', Reveals She Went Into Depression

टीवी में काम करने पर खोले राज

टीना दत्ता (Tina Dutta) 5 साल की उम्र से ही काम करना शुरु कर दिया था। टीना दत्ता ने कहा कि, ‘एक्टर्स के शूट्स इतने लंबे होते हैं कि वही सारा शिड्यूल खराब करके रखते हैं। महीने में शायद उन्हें कोई छुट्टी भी मिलती हो। शो के सेट पर एक्टर्स का समय ज्यादा बिताते हैं। खुद के लिए कोई ब्रेक नहीं मिलता। वो बस काम करते रहते हैं और अपने परिवार तक के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं।’ खुद की जिंदगी के लिए समय नहीं मिलता बस सिर्फ काम ही करते रहते हैं।’

यहाँ पढ़िए Imlie: गिरती टीआरपी को देख मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, शो में होगी इन दो सितारों की एंट्री

Bigg Boss 14: Tina Datta all set to be seen in the Weekend Ka Vaar | India Forums

इतने सालों से काम कर रहीं एक्ट्रेस

टीना दत्ता (Tina Dutta) की बात करें तो वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी छाई रहती हैं। टीना कई टीवी शोज में अपने किरदार से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना चुकी हैं। वहीं बिग-बॉस में वो अच्छा गेम खेल रही हैं और उनका घर में सभी कंटेस्टेंट के साथ अच्छ बॉन्ड देखने को मिल रहा है। वहीं अब्दू रोजिक के साथ उनकी बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही हैं और दोनों शो में खूब मस्ती करते हैं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Oct 09, 2022 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.