Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Tara Bhanushali Birthday: जय-माही ने इस अंदाज में मनाया बेटी तारा भानुशाली का बर्थडे, सामने आईं सेलिब्रेशन की तस्वीरें

Tara Bhanushali Birthday: जय भानुशाली (Jai Bhanushali) और माही विज (Mahi Vij) की बेटी तारा भानुशाली (Tara Bhanushali) पूरे 3 साल की हो गई है। ऐसे में इस कपल ने अपनी लाडली का तीसरा बर्थडे बेहद धूम-धाम से सेलिब्रेट किया। बेटी के बर्थडे पर जय भानुशाली और माही ने शानदार पार्टी रखी जिसमें तमाम स्टार […]

Tara Bhanushali Birthday: जय भानुशाली (Jai Bhanushali) और माही विज (Mahi Vij) की बेटी तारा भानुशाली (Tara Bhanushali) पूरे 3 साल की हो गई है। ऐसे में इस कपल ने अपनी लाडली का तीसरा बर्थडे बेहद धूम-धाम से सेलिब्रेट किया। बेटी के बर्थडे पर जय भानुशाली और माही ने शानदार पार्टी रखी जिसमें तमाम स्टार किड्स शामिल हुए थे।

बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटोज में तारा यूनीकॉर्न थीम वाली फेयरी ड्रेस में नजर आ रही है। इस दौरान काफी क्यूट लग रही है।

इस फोटो में जय भानुशाली बेटी को गोद में उठाया हुआ है और केक खिलाते नजर आ रहे हैं।

बेटी की पार्टी में मम्मी माही भी काफी खूबसूरत लग रही है। इस दौरान माही रेड शिमरी ड्रेस में नजर आ रही है।

पार्टी में काफी सारे स्टार्स ने अपने बच्चों के साथ शिरकत की। इस दौरान सभी स्टार किड्स तारा के लिए एक से बढ़कर एक खास तोहफे लेकर पहुंचे थे। एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इस पार्टी में अपने बेटे आरव को गोदी में लेकर पहुंची।

पार्टी में देबीना बनर्जी भी अपनी नन्ही सी बेटी को गोद में लेकर पहुंची। बता दें कि देबीना की बेटी अभी कुछ ही महीनों की हैं।

तारा भानुशाली की बर्थडे पार्टी में अभिनेता करणवीर बोहरा अपनी तीनो बेटियों और पत्नी को लेकर पहुंचे। इस स्टार फैमिली की तस्वीरें नेटिजंस को काफी पसंद आ रही हैं।

First published on: Aug 05, 2022 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.