Sara Khan New Boyfriend: टीवी का जाना माना शो ‘सपना बाबुल का बिदाई’ तो अपको याद ही होगा। इस शो से एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) को घर घर से एक अलग पहचान मिली थी। हालांकि इस शो के बाद एक्ट्रेस किसी और शो से अपनी वो पहचान नहीं बना पाई, लेकिन इन दिनों सारा खान (Sara Khan Boyfriend) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है।
और पढ़िए –सलमान ने शो होस्ट करने के लिए मांगी इतनी रकम, मेकर्स के उड़े होश
एक्ट्रेस को लेकर खबर आई है कि वह शांत्नु राजे नाम के एक पायलट को डेट कर रही हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर सारा, शांत्नु के साथ कई मजेदार वीडियोज शेयर करती हैं। फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा और शांत्नु सोशल मीडिया के जरिए मिले और फिर दोनों दोस्त बन गए।
इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सारा और शांत्नु करीब एक साल से एक-दूसरे से डेट कर रहे हैं। शांत्नु पायलट हैं और दोनों ही एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं। यही वजह है कि सारा ने लॉक अप के जेल में शिवम शर्मा के प्रपोजल को सीरियसली नहीं लिया था।
और पढ़िए –तलाक पर जेनिफर विंगेट ने किया बड़ा खुलासा, कहा- सब खत्म कर दिया…
इतना ही नहीं सारा ने अपनी लव लाइफ को लेकर भी इस शो में कुछ खुलासा नहीं किया था। सारा अब अपने रिश्ते को ऑफिशयल करना चाहती हैं। दोनों ने हाल ही में साथ में ईद सेलिब्रेट की। इसके अलावा दोनों साथ में म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने वाले हैं।
आपको बता दें सारा खान ने 2010 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 4’ में एक्टर अली मर्चेंट (Ali Merchant) संग शादी रचाई थी। दो महीने बाद दोनों अलग हो गए थे। उस समय कहा गया था कि दोनों को ‘बिग बॉस’ के घर में शादी करने के लिए ₹50 लाख का भुगतान किया गया था, लेकिन चैनल ने इससे इनकार किया। एक्ट्रेस सारा खान ने पाकिस्तानी सिनेमा में भी अपने काम का हुनर दिखाया है। उन्होंने ‘बेखुदी’ और ‘लेकिन’ जैसे पाकिस्तानी शो में काम किया था।
यहाँ पढ़िए – टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें