Saturday, 28 December, 2024

---विज्ञापन---

Resham Ka Rumal Song: गोवा बीच पर ‘रेशम का रुमाल’ गाने पर थिरकीं दिव्या अग्रवाल, देखें वीडियो

Divya Agarwal Beach Dance Video: ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) इन दिनों अपने लेटेस्ट रिलीज म्यूजिक एल्बम ‘रेशम का रुमाल’ (Resham Ka Rumal Song) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। चंद मिनटों पहले आउट हुआ ये गाना इस समय यूट्यूब पर छाया हुआ है और फैंस इसे काफी […]

Edited By : Rupali Rama | Updated: Dec 2, 2022 12:51
Share :
Resham Ka Rumal Song: गोवा बीच पर 'रेशम का रुमाल' गाने पर थिरकीं दिव्या अग्रवाल, देखें वीडियो

Divya Agarwal Beach Dance Video: ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर और एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) इन दिनों अपने लेटेस्ट रिलीज म्यूजिक एल्बम ‘रेशम का रुमाल’ (Resham Ka Rumal Song) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। चंद मिनटों पहले आउट हुआ ये गाना इस समय यूट्यूब पर छाया हुआ है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिव्या का एक बीच डांस वीडियो भी खूब लाइमलाइट बटोर रहा है, जिसमें दिव्या का अवतार और अंदाज दोनों देखते ही बन रहा है।

और पढ़िएNeil-Aishwarya: नील भट्ट ने पत्नी एश्वर्या के साथ मनाई शादी की पहली सालगिरह , यूं लुटाया प्यार

गोवा बीच पर थिरकीं Divya Agarwal

दिव्या अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Divya Agarwal Video) पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस गोवा बीच (Goa Beach) पर नजर आ रही हैं। साथ ही उन्हें अपने गाने ‘रेशम का रुमाल’ पर बीच पर ही थिरकते देखा जा रहा है। इस दौरान दिव्या ने अपने लुक को ऑरेंज क्रॉप टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स के साथ कम्पलीट किया है। एक्ट्रेस बिना मेकअप और बिना चप्पल के ही बीच पर धमाल मचाती नजर आ रही हैं।

कैप्शन से गाने को किया प्रमोट

दिव्या अग्रवाल ने ये वीडियो गाने के आउट होने से पहले पोस्ट किया था, साथ ही उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया,’जब गोवा में हों, तो #ReshamKaRumal करें! अधिकतम उत्साह, बस एक दिन बाकी है। हुकस्टेप करते हुए हमें अपना एक वीडियो भेजना न भूलें और #DivyaAgarwal को अपना स्टेप आजमाने का मौका दें!’

और पढ़िएBig Boss 16: साजिद को बचाने के लिए मेकर्स देंगे सुंबुल की कुर्बानी, इस हफ्ते हो सकतीं हैं घर से बेघर

यूट्यूब पर धमाल मचा रहा Resham Ka Rumal

दिव्या अग्रवाल का म्यूजिक एल्बम ‘रेशम का रुमाल’ (Resham Ka Rumal Song Out) थोड़े देर पहले ही आउट हुआ है। महज 3 घंटे के अंदर इस गाने को 7 लाख 97 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही फैंस इसे लाइक कर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है,’मैम आपने इसमें भी किल कर दिया।’ दूसरे ने लिखा है,’स्टनिंग दिव्या मैम।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी दिव्या और गाने की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।

 

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 01, 2022 04:03 PM