Paritosh Tripathi Wedding: ‘टीआरपी मामा जी’ के किरदार से फेमस हुए एक्टर परितोष त्रिपाठी ने अपनी लेडी लव मीनाक्षी संग शादी कर ली है। छोटे पर्दे के मशहूर एंकर ने बीते 10 दिसंबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की रहने वाली मीनाक्षी के साथ सात फेरे लिए। वहीं अब कपल के वेडिंग का खूबसूरत वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और फैंस एक्टर को आने वाली जिंदगी के लिए ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
‘मामा जी’ ने रचाई शादी
छोटे पर्दे के मशहूर डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ को होस्ट कर लोगों के दिलों पर छा जाने वाले परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) ने शादी के लिए मुंबई के बजाए देहरादून को वेन्यू के रूप में चुना। दो दिन तक चले इस वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। बताते चलें कि इस वेडिंग का हिस्सा मिर्जापुर के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी भी बने थे, जिन्हें वायरल तस्वीर में जोड़े को आशीर्वाद देते देखा जा रहा है।
Paritosh Tripathi का वेडिंग वीडियो वायरल
विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए मोंटाज वीडियो में परितोष कभी मीनाक्षी के साथ स्माइल देते, कभी पगड़ी बंधवाते, तो कभी मिनाक्षी को मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं। कपल का ये वेडिंग वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
और पढ़िए –Uorfi Javed: उर्फी जावेद ने नेट पहन सनी लियोनी संग दिए पोज, यूजर बोला- ‘मेरे घर पर बहुत मच्छर…
सितारे दे रहे Paritosh Tripathi को बधाई
परितोष त्रिपाठी ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग और हल्दी की तस्वीरें साझा की हैं। शादी की पिक्चर को कैप्शन देते हुए परितोष ने लिखा है,’आंख भर जाती है जब दिल मुस्कुराता है। सच है जोड़ियां ऊपर वाला ही बनाता है। लव यू मेरी मीनाक्षी चंद त्रिपाठी।’ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने पोस्ट कर कमेंट कर लिखा है,’बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप दोनों को।’ भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने कमेंट कर लिखा है,’बधाई हो…भगवान आप दोनों पर कृपा बनाए रखें।’ एक्टर विशाल सिंह ने ‘बधाइयां’ लिख रेड हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप किया है।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें