Mouni Roy: कास्टिंग काउच और खुद के साथ हुई बदतमीजी को लेकर अबतक इंडस्ट्री की कई हसीनाएं बोल चुकी हैं. दूर से फिल्मी दुनिया भले ही बड़ी रंगीन दिखती है, लेकिन इसके कई ऐसे पहलु भी हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे. कास्टिंग काउच को लेकर अबतक कई एक्ट्रेसेस अलग-अलग खुलासा कर चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने खुद से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया है.
21-22 की उम्र में हुई बदतमीजी
एक बातचीत में मौनी रॉय ने कहा कि ‘कास्टिंग काउच तो नहीं हुआ, लेकिन बदतमीजी हुई है. मैं 21-22 साल की थी और किसी के ऑफिस गई थी, जहां लोग ऑफिस के अंदर थे और वहां पर कहानी सुनाई जा रही थी. अचानक एक सीन था, जहां एक लड़की बेहोश होकर स्विमिंग पूल में गिर जाती है और हीरो उसे बाहर निकालता है और उसके मुंह से मुंह में सांस देता है और उसे होश आ जाता है. उस आदमी ने सचमुच मेरा चेहरा पकड़ा और मुझे मुंह से सांस लेते हुए दिखाया. उस एक पल के लिए मैं मुझे समझ ही नहीं आया कि मेरे साथ क्या हुआ. मैं कांपने लगी और नीचे भाग गई. यह बात मुझे बहुत देर तक सताती रही.’ इस पूरी घटना से एक्ट्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा था. मौनी से पहले भी कई एक्ट्रेसेस ऐसे शॉकिंग खुलासे कर चुकी हैं.
टीवी/फिल्मों की स्टार
बता दें कि मौनी रॉय आज टीवी से लेकर फिल्मों में छाई हुई हैं. 19 साल की उम्र में शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस को ‘कस्तूरी’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘नागिन’, ‘मीरा इन जुनून- ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’ जैसे टीवी शोज में भी देखा गया. वहीं साल 2018 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा. अबतक मौनी बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जल्द ही मौनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘जवानी तो इश्क होना है’ में नजर आएंगी.