Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 पहले हफ्ते से ही दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। दिलचस्प बात ये है कि पहले ही हफ्ते में शो को पहला करोड़पति भी मिल गया है। लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि उत्तराखंड के IPS अधिकारी आदित्य कुमार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे। इस दौरान वह 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देने में सफल रहे और इस सीजन के पहले करोड़पति बन गए। जब बिग बी ने उनसे 7 करोड़ रुपये का सवाल पूछा तो आदित्य जवाब नहीं दे सके और उन्होंने गेम को क्विट कर दिया।
क्या आपको पता है 7 करोड़ के सवाल का जवाब?
अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान आदित्य कुमार से 7 करोड़ रुपये का सवाल पूछा जो कि भारत की प्रसिद्ध इमारतों से जुड़ा हुआ था। सवाल ये था कि ‘1930 के दशक में किस जापानी आर्टिस्ट ने इंडिया विजिट किया था और ताजमहल, सांची स्तूप, एलोरा की गुफाओं को दर्शाते हुए एक फेमस सीरीज बनाई थी?’
इस सवाल के साथ 4 ऑप्शन दिए गए थे जो हैं, 1. हिरोशिमा सुगिमोटो बी 2. हिरोशी योशिदा 3. हिरोशी सेन्जू सी 4. हिरोशी नकाजिमा।
आदित्य ने क्विट किया गेम
आदित्य कुमार को 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब नहीं पता था इसलिए उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला लिया। इस तरह वह 1 करोड़ रुपये जीत गए। जाते हुए उन्होंने 4 नंबर वाले ऑप्शन हिरोशी नाकाजिमा को चुना जाे कि गलत था। बता दें कि 7 करोड़ रुपये के इस सवाल का सही जवाब हिरोशी योशिदा था।
1930 के दशक की है बात
बता दें कि 1930 के दशक में हिरोशी योशिदा ने इंडिया और पूर्व एशिया में विजिट किया था। यहां की इमारतों से इंस्पायर होकर उन्होंने अपनी जर्नी के दृश्यों पर बत्तीस वुडब्लॉक प्रिंटों की एक सीरीज बनाई थी। बता दें कि अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 17 सोनी टीवी और सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है।