Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

कौन हैं Jaswir Kaur? शाहरुख की फिल्म में किया बैकग्राउंड डांस, फिर बनी नंबर-1 शो अनुपमा की हीरोइन

Jaswir Kaur: जसवीर कौर ने शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है। इसके बाद उन्होंने टीवी के नंबर वन शो अनुपमा में काम करके फैंस का दिल जीता। आइए जानते हैं जसवीर कौर के बारे में।

Jaswir Kaur
Jaswir Kaur

Jaswir Kaur: इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरुआत में काफी स्ट्रगल फेस किया है। कोई बैकग्राउंड डांसर के तौर पर तो किस ने छोटे पर्दे पर रोल किया है। इसी तरह से इंडियन एक्ट्रेस जसवीर कौर भी हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत में शाहरुख खान की फिल्म बादशाह में बतौर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने टीवी के कई शोज में काम किया है। जसवीर कौर ने बैकग्राउंड डांसर से टीवी के नंबर वन अनुपमा और सिआईडी जैसे शो में काम किया। आइए जानते हैं जसवीर कौर के बारे में।

बॉलीवुड फिल्मों में किए छोटे रोल

जसवीर कौर कई गानों में डांस करते हुए नजर आ चुकी हैं। जसवीर कौर शाहरुख खान की फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी के गाने में काफी प्रोमेनेंटली दिखाई दी थीं। खासतौर से उनकी स्माइल ने कई लोगों के दिल जीते। शाहरुख खान की ही ‘बादशाह’ मूवी में जसवीर कौर एयर होस्टेस और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नजर आईं थीं। इसके अलावा वो ‘ताल’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कोई मिल गया’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaswir Kaur (Jassi) (@jaswirkaur)

टीवी दुनिया का बनी हिस्सा

जसवीर कौर ने बॉलीवुड फिल्मों में छोटे मोटे रोल करके आगे बढ़ने का प्रयास करती रहीं। जसवीर फिल्मों में थोड़ समय के लिए ही स्क्रीन पर नजर आती थीं उतने ही समय से लोग उन्हे देखकर खुश हो जाते थे। एक्ट्रेस के फैंस दीवाने हो गए थे। उन्होंने अपने करियर में टीवी इंडस्ट्री में लगातार प्रयास किया और धीर-धीरे वो आगे बढ़ती रहीं। जसवीर को टीवी शो सीआईडी में इंस्पेक्टर काजल के रोल से काफी लोग जानने लगे थे। इस रोल से एक्टेस को इंडस्ट्री में खास पहचान मिली। इसके साथ ही वो ‘हिटलर दीदी’ और ‘आपकी अदालत’ जैसे शोज में दिखीं हैं।

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 18’ ने TRP में लगाई छलांग, ‘अनुपमा’ फिर से बना नंबर वन

हिट शोज का हिस्सा रहीं हैं एक्ट्रेस

टीवी के कई हिट शोज का जसवीर कौर हिस्सा रह चुकी हैं। जैसे अनुपमा, ससुराल सिमर और शक्ति अस्तित्व की एहसास की। अनुपमा में एक्ट्रेस ने उनका रोल देविका मेहता का था जो करीब पांच साल तक चला। उनका रोल देविका मेहता का था जो करीब पांच साल तक चला।इसके बाद वो शक्ति अस्तित्व की एहसास की में भी दिखाई दीं।

यह भी पढ़ें: 82 साल के Amitabh Bachchan को कौन दे रहा चुम्मे? एक्टर को हुई घबराहट!

First published on: Nov 28, 2024 07:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.