TV Show TRP List: टीवी शोज की हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट जारी की जाती है इससे ये पता चलता है कि कौन सा सीरियल कैसा परफॉर्म कर रहा है। इसी तरह नवंबर महीने के लास्ट हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में शो अनुपमा ने पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है। हर बार पहले नंबर पर आने वाले शो की पिछले हफ्ते जगह बदल गई थी। वहीं हर बार टॉप 15 से बाहर रहने वाले शो बिग बॉस ने भी अपनी पोजीशन में उछाल की है। आइए जानते हैं कि कौन सा शो किस पोजीशन पर है।
अनुपमा ने लगाई छलांग
इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर रुपाली गांगुली का शो अनुपमा है। अनुपमा को टोटल टीआरपी 2.4 का रिकॉर्ड दिया गया है। हर बार पहले नंबर पर रहने वाले इस शो को दूसरे नंबर पर रखा गया था। वहीं अगर बात करें दूसरे नंबर की तो शो ये रिश्ता क्या कहलाता है हो जिसे 2.3 की रेटिंग मिली है। पिछले हफ्ते इस शो को पहले नंबर पर रखा गया था। तीसरे नंबर पर शो उड़ने की आशा जिसे 2.3 की टीआरपी मिली है। वहीं चौथे और पांचवे नंबर पर स्टार प्लस का शो झनक और एडवोकेट अंजलि अवस्थी हैं।
इस शो की गिरी रेटिंग
टीवी शो गुम है किसी के प्यार में हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पांचवें स्थान से ऊपर ही रहा है। लेकिन इस बार ये शो छठे नंबर पर है और इसे 2.0 की टीआरपी रिकॉर्ड दी गई है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इस हफ्ते सातवां स्थान दिया गया है। इस शो को 1.8 की रेटिंग मिली है। आठवें नंबर पर शो मंगल लक्ष्मी है जिसे 1.7 की टीआरपी रेटिंग मिली है। नौवें नंबर पर परिणीति और शिव शक्ति शो आया है जिसे 1.6 की रेटिंग दी गई है।
#TRPDAY #TRP #GRP #GEC #ALLCHANNEL #WEEK47 #TOPSHOWS #ANUPAMAA #JHANAK #YRKKH #GHKPM #UDNEKIASHA #ADVOCATEANJALIAWASTHI #MANGALLAKSHMI #TMKUC #SHIVSHAKTI #PARINEETI #LAUGHTERCHEF pic.twitter.com/fKDKgHLm52
— Animesh G Bhaya 🇮🇳 अनिमेष जी. भाया (@AnimeshGBhaya) November 28, 2024
यह भी पढे़ें: Bigg Boss 18 में अदिति मिस्त्री की किस हरकत पर भड़के विवियन? अविनाश को भी बचाया
बिग बॉस की टीआरपी में बढ़ोत्तरी
टीआरपी लिस्ट सलमान खान के रियलिटा शो बिग बॉस 18 की बात करें तो इस शो ने इस हफ्ते भी टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाई है। लेकिन अगर टीआरपी की बात करें तो इसकी रेटिंग बढ़ी है। पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 15वें नंबर पर था। उसके पहले भी ये शो 15वें स्ठान पर ही था। लेकिन नवंबर के लास्ट हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में बिग बॉस 14वें नंबर पर आ गया है। बिग बॉस 18 के मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए कई कोशिश कर रहे हैं। शो में तीन वाइल्ड कार्ड को भी बुलाया गया ताकि टीआरपी में कुछ बढ़ोतरी आ सके।
यह भी पढे़ें: Abhishek Bachchan संग तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय की स्पीच वायरल