Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने खरीदी चमचमाती मर्सिडीज कार, शादी की तैयारियां हुई शुरू!

Aly goni And Jasmin Bhasin Mercedes Car: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly goni) अपने रिश्ते को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते दिनों भी ये कपल अपनी शादी की अटकलों को लेकर काफी चर्चा में था। दोनों को लेकर ये अटकले […]

Aly goni And Jasmin Bhasin Mercedes Car: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly goni) अपने रिश्ते को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते दिनों भी ये कपल अपनी शादी की अटकलों को लेकर काफी चर्चा में था। दोनों को लेकर ये अटकले लगाई जाने लगी थी कि ये इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि इससे इतर अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। लेकिन इस बार इनके चर्चाओं में आने की वजह अली और जैस्मिन का रिलेशन नहीं, बल्कि एक कार है।

दरअसल, जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने हाल ही में एक लग्जरी मर्सडीज कार खरीदी है, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जैस्मिन भसीन की ब्लू मर्सिडीज कार फैंस को भी खूब पसंद आ रही है, इसी के साथ हर कोई इस कपल को नई कार खरीदने की बधाईयां भी दे रहा है।

 

और पढ़िएतेजस्वी प्रकाश का जन्मदिन मनाने के लिए गोवा रवाना हुए करण कुंद्रा, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ कपल

 

 

और पढ़िए –  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हुई दया बेन की वापसी! फैंस का खत्म हुआ इंतजार

 

इस खास मौके पर जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने साथ में पूजा की और कार के साथ फोटोज भी क्लिक कराईं। इस दौरान जैस्मिन भसीन व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू ट्राउजर में नजर आईं, तो वहीं अली गोनी ब्लैक कैजुअल टीशर्ट-और डेनिम में दिखाई दिए। दोनों का अंदाज सच में देखने लायक था। अली ने कार के शोरूम से एक तस्वीर शेयर करते हुए जैस्मिन भसीन को बधाइयां भी दीं।

 

जैस्मिन भसीन और अली गोनी की कार की तस्वीरें देखने के बाद फैंस ने भी उन्हें खूब बधाइयां दीं। बता दें कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें इन दोनों ने कहा था कि, ‘बात पक्की हो गई है।’ इसी वीडियो के बाद से ये अटकले लगाई जाने लगी थी कि ये कपल जल्द ही शादी करने वाला है।

 

यहाँ पढ़िए टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jun 09, 2022 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.