Hina khan New Post: टेलीविजन की सबसे मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इस समय अपने लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने इसी साल अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी थी और वो पिछले कुछ महीनों से कैंसर से जंग लग रही हैं। हिना खान का इलाज चल रहा है, लेकिन मुश्किल समय में भी वो खुश रहने की कोशिश कर रही हैं। हिना खान ने इस सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
अबू धाबी के ‘द नेशनल एक्वेरियम’ पहुंचीं हिना
हिना खान कैंसर से एक तरह जंग लड़ रही हैं और उसके साथ ही वो अपने फैंस को भी लगातर अपनी हेल्थ अपडेट देती रहती हैं। हिना खान अपने वर्क कमिटमेंट्स को भी कीमो थेरेपी के साथ-साथ पूरा कर रही थीं। हिना खान इस समय अबू धाबी में हैं, जहां के ‘द नेशनल एक्वेरियम’ से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के बीच चुपके से आई ‘मुफासा’,फर्स्ट डे कर डाली मोटी कमाई, लाखों में सिमटी ‘वनवास’
हिना खान ने किसे बताया ईविल
हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी (Hina khan New Post) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक लड़की है, जो बोतलों की तरफ इशारा करते हुए कुछ समझा रही है। इस क्लिप को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘कृप्या सुनें, प्लास्टिक मानव निर्मित सबसे बड़ी बुराई है।’ हिना खान ने प्लास्टिक को इंसानों द्वारा बनाई सबसे खराब चीज कहा है और लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए यह वीडियो शेयर किया है।
हिना खान ने शेयर की तस्वीरें
हिना खान इस समय अबू धाबी में हैं और जिस होटल में रुकी हैं उसकी झलक फैंस को दिखाई है। हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो ब्लू और व्हाइट कलर की खूबूसरत ड्रेस में दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee ने बेघर होते ही निकाली भड़ास, 3 कंटेस्टेंट के चेहरे से हटाया नकाब!