Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

एकरूप बेदी के घर गूंजी किलकारियां, 26 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दिया नन्ही परी को जन्म

Ekroop Bedi Daughter: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti:Astitva Ke Ehsaas Ki) में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस एकरूप बेदी (Ekroop Bedi) के घर किलकारियां गूंजी हैं। दरअसल, रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की को-स्टार एकरूप बेदी के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। कुछ दिनों पहले 26 […]

Ekroop Bedi Daughter: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti:Astitva Ke Ehsaas Ki) में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरने वाली एक्ट्रेस एकरूप बेदी (Ekroop Bedi) के घर किलकारियां गूंजी हैं। दरअसल, रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की को-स्टार एकरूप बेदी के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। कुछ दिनों पहले 26 मई को एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया। जिस बात को लेकर उन्होंने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू भी दिया, इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के सफर के बारे में बातचीत की। एकरूप बेदी ने बताया कि वो उस फेज में काफी एक्साइटेड थी, लेकिन इसी के साथ उनके अंदर घबराहट भी बनी हुई थी।

 

और पढ़िए –  सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ को अलविदा कहेंगे धीरज धूपर!, इस हैंडसम हंक की होगी एंट्री 

 

आपको बता दें कि एकरूप बेदी (Ekroop Bedi) ने अंबाला के रहने वाले हरमीत जॉली से शादी की थी। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के सफर के बारे में बताते हुए कहा कि, “यह मेरा नया सफर है, जिसे में बहुत जल्द ही शुरू करूंगी। मैं एक्साइटेड तो हूं, लेकिन साथ ही साथ घबराई हुई भी हूं।” बता दें कि एकरूप बेदी अपने पति हरमीत जॉली के साथ मुंबई में ही रहती हैं।

 

यहाँ पढ़िए  Jhalak Dikhla Jaa 10: टीवी की ये दो हसीनाएं दिखाएंगी डांस का जौहर, देखें कंटेस्टेंट लिस्ट

 

एकरूप बेदी (Ekroop Bedi) ने अपने करियर की शुरुआत रुबीना दिलैक के साथ सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti: Astitva Ke Ehsaas Ki) में गुरविंदर दलजीत सिंह की भूमिका निभाते हुए की। इसके अलावा एकरूप बेदी ‘धर्मपत्नी, बानी: इश्क दा कलमा’, ‘सुहानी सी एक लड़की’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘चंद्रनंदिनी’, ‘पेशवा बाजीराव’ और ‘कलीरें’ में भी अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुकी हैं।

 

एक्ट्रेस एकरूप बेदी से पहले भी टीवी की कई हसीनाओं के घर इसी साल नन्हें मेहमानों का आगमन हुआ है। टीवी की देबिना बनर्जी (Debina Bonerjee), मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumar Singh), भारती सिंह, काजल अग्रवाल और पूजा बनर्जी जैसी एक्ट्रेसेस भी इसी साल मम्मी बनी थीं। इसी बीच अब इस लिस्ट में एकरूप का नाम भी जुड़ चुका है।

 

यहाँ पढ़िए टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

 

First published on: Jun 04, 2022 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.